
सोनिया गांधी संक्रमण से मुक्त होकर घर लौटीं, अब 23 जून को ED के सामने पेशी देंगी

सोनिया गांधी 23 जून को ED के सामने पेशी देंगी: कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी सोमवार को कोरोना से पूरी तरह ठीक होकर अपने घर लौट आई हैं, 8 दिनों तक उन्हें अस्पातल में भर्ती रहना पड़ा. 2 जून को उन्हें कोरोना वायरस ने अपनी जकड़ में ले लिया था और 12 जून को उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती करना पड़ा था।
गौरतलब है कि जब प्रवर्तन निदेशालय ने 2 जून को ही सोनिया गांधी को 8 जून के दिन ED कार्यालय दिल्ली में पेश होने का समन भेजा गया था, तभी उन्हें कोरोना हो गया और ED ने बाद में पेशी की तारिख बदलकर 23 जून कर दी थी. अबतक राहुल गांधी 4 बार ED की पेशी में अनुपस्थति दर्ज कर चुके हैं अब सोनिया गांधी की बारी है.
मनी लॉन्ड्रिंग केस में आरोपी हैं सोनिया और राहुल
नेशनल हेराल्ड घोटाले में सोनिया गाँधी और राहुल गाँधी आरोपी हैं. उनके ऊपर करोड़ों रुपए का गबन करने का आरोप है. नेशनल हेराल्ड केस में हुए घोटाले के मामले में 2012 में सुब्रमण्यम स्वामी ने इन दोनों के खिलाफ FIR दर्ज की थी. जिसके बाद से लेकर अबतक ED इसकी जांच कर रही है
23 को पेश होंगी सोनिया
कोरोना से ठीक होने के बाद सोनिया गांधी अब 23 जून को ED के सामने पेशी देंगी, ED उनसे National Herald Case के मामले में पूछताछ करेगा, अबतक राहुल गांधी ने भी 4 बार पेशी दी है. अब सोनिया गांधी की बारी है. कांग्रेस पार्टी ED की कार्रवाई को लेकर नाराज है और देशभर में इसके खिलाफ प्रदर्शन कर रही है.




