राष्ट्रीय

Silver Coins: अगर आपके पास है चांदी के सिक्के तो ये है नई अपडेट, जानिए!

Silver Coins: अगर आपके पास है चांदी के सिक्के तो ये है नई अपडेट, जानिए!
x
चांदी के सिक्के को लेकर इस खबर को जरूर पढ़ना चाहिए.

दीपावली या अन्य चीज़ो के लिए घर में चांदी के सिक्के को रखना शुभ माना जाता है. आपको बता दे की चांदी के सिक्के की पूजा भी की जाती है. अगर आपके पास भी चांदी के सिक्के है और वो कई सालो से आपके पास पड़े हुए है और उसमे कला रंग लग गया है या गंदगी की वजह से सिक्का अच्छा नहीं दिख रहा है तो आपको ऐसे सिक्के को बदलने की जरूरत नहीं है. आज हम आपको ऐसा उपाय बताने जा रहे है जो वाकई आपके लिए बेहद ही अच्छा होगा. अब आज हम आपको ऐसा उपाय बताने जा रहे है जिसमे आप बिन केमिकल के अपने सिक्के को चमकीला बना सकते हैं. चलिए जानते है घरेलू उपाय..

1. एल्‍यूमिनियम फॉयल के द्वारा

एल्‍यूमिनियम फॉयल से चांदी के सिक्के साफ़ करने से आसानी से चांदी के सिक्के पहले जैसे चमक आ जाएगी.

2. सैनिटाइजर से

यही नहीं हैंड सैनिटाइजर को चांदी के सिक्के पर लगाकर छोड़ दें और थोड़ी देर बाद देखेंगे की सिक्के पहले की तरह चमक रहे होंगे.

3. टूथपेस्ट से

टूथपेस्ट सिर्फ दांत ही नहीं चांदी के सिक्के को भी साफ कर देता है.

4. नींबू के रस से

नींबू के रस से भी आपका सिक्का पहले की तरह चमक सकता है.


Next Story