राष्ट्रीय

Raj Kundra Pornography Case: 64 दिन बाद शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा को जमानत मिली, शहर छोड़ने पर रोंक

Raj Kundra Pornography Case: 64 दिन बाद शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा को जमानत मिली, शहर छोड़ने पर रोंक
x

पोर्नोग्राफी केस में गिरफ्तार राज कुंद्रा को जमानत मिली

19 जुलाई को गिरफ्तार पोर्नोग्राफी केस में गिरफ्तार हुए राज कुंद्रा और उनके मैनेजर रयान थोर्प को मुंबई की एक अदालत ने जमानत दे दी है.

Raj Kundra Pornography Case: मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के पति राज कुंद्रा (Raj Kundra) को पोर्नोग्राफी केस (Pornography Case) में गिरफ्तार किया था. राज कुंद्रा 19 जुलाई से जेल में है और अब जाकर 20 सितंबर को उन्हें और उनके मैनेजर रयान थोर्प को मुंबई की एक अदालत ने जमानत दी है. उन्हें मुंबई पुलिस से बिना पूछे शहर छोड़ने पर रोंक लगा दी गई है.

64 दिन से जेल की आवोहवा में रह रहें पोर्नोग्राफी केस के आरोपी राज कुंद्रा को सोमवार को मुंबई के एक अदालत ने जमानत दे दी है. इसके पहले उन्होंने कई बार जमानत (Bail) की याचिकाएं लगाई थी, लेकिन उन्हें जमानत न मिल सकी. अब 20 सितंबर को उन्हें कोर्ट ने 50 हजार के निजी मुचलके में बेल दी है.

राज कुंद्रा ने शनिवार को जमानत याचिका दायर करते हुए कोर्ट से अपील की थी कि उन्हें 'बलि का बकरा' बनाया जा रहा है. मुंबई पुलिस द्वारा मामले में दाखिल चार्जशीट में उनके खिलाफ कोई सबूत नहीं हैं, बावजूद इसके उन्हें जेल में रहना पड़ रहा है. उन्हें जमानत दी जाय.

राज कुंद्रा को 19 जुलाई को गिरफ्तार किया गया था. उनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज है. मामले की जांच कर रही मुंबई पुलिस ने राज कुंद्रा के साथ तीन अन्य पर कथित तौर पर पोर्न फिल्में (अश्लील फ़िल्में) बनाने और कुछ ऐप्स के जरिए प्रसारित करने की सप्लीमेंट्री चार्जशीट 15 सितंबर को दायर की थी.

शिल्पा ने कहा, नहीं जानती राज क्या करते हैं

पोर्नोग्राफी मामले में राज कुंद्रा की हुई गिरफ्तारी (Raj Kundra Jail on Pornography Case) के बाद पुलिस को उनकी पत्नी शिल्पा शेट्टी ने बयान दिया था. अपने बयान में शिल्पा ने पुलिस को बताया कि 'मैं अपने कामों में व्यस्त रहती थी, मुझे नहीं पता की राज क्या करते हैं. न ही मैं उनके काम के संबंध में पूछती थी और न ही वे बताते थे.'

आरोप पत्र में जिस हॉटशॉट ऐप और बॉलीवुड फेम ऐप का जिक्र किया गया है, उसके संबंध में भी शिल्पा शेट्टी ने जानकारी न होने की बात कही थी. वहीं अभिनेत्री शर्लिन चोपड़ा (Sherlyn Chopra) ने अपने बयान में पुलिस को बताया कि राज कुंद्रा ने उनसे "बिना किसी हिचकिचाहट" के हॉटशॉट्स ऐप के लिए काम करने को कहा था.

Next Story