
AISSEE 2023: सैनिक स्कूल में कक्षा 6 व कक्षा 9 के लिए प्रवेश परीक्षा की आंसर की जारी, यह है डाउनलोड लिंक aissee.nta.nic.in

AISSEE 2023: अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा (एआईएसएसईई एग्जाम 2023) का आयोजन 8 जनवरी 2023 को किया गया था। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी की ओर से आयोजित की गई इस परीक्षा की प्रोविजनल आंसर-की जारी कर दी गई है। इस आंसर-की को परीक्षा में शामिल छात्र डाउनलोड कर सकते हैं। इसे डाउनलोड करने के लिए छात्रों को आफिशियल वेबसाइट aissee.nta.nic.in पर जाना होगा।
एक प्रश्न का 200 रुपए आब्जेक्शन शुल्क
जारी की गई आंसर-की पर अभ्यर्थी 15 फरवरी तक अपना आब्जेक्शन दर्ज करा सकेंगे। जिसके लिए उन्हें प्रति प्रश्न आब्जेक्शन के 200 रुपए शुल्क अदा करना होगा। इस आंसर-की में मिले आब्जेक्शन को साल्व करने के बाद फाइनल आंसर-की और परिणाम घोषित किया जाएगा। 15 फरवरी 2023 तक आफिशियल वेबसाइट पर ओमएमआर आसंर शीट और परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडिटेट्स के रिकार्डेड रिएक्शन्स उपलब्ध रहेंगे।
सैनिक स्कूल एडमीशन एज लिमिट
राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी की ओर से इस प्रवेश परीक्षा का आयोजन देश के विभिन्न सैनिक स्कूलों में कक्षा छठवीं और नवमीं में प्रवेश के लिए किया गया था। कक्षा 9 में छात्रों के प्रवेश के लिए 13 से 15 वर्ष के बीच आयु सीमा तक की गई है। जबकि कक्षा 6 में प्रवेश के लिए छात्रों की उम्र 10 से 12 वर्ष निर्धारित की गई है।
सैनिक स्कूल आंसर की डाउनलोड प्रोसेस
परीक्षा की जारी की गई आंसर-की को डाउनलोड करने के लिए यह प्रोसेस अपनाना होगा। सबसे पहले अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा की आफिशियल वेबसाइट aissee.nta.nic.in पर जाना होगा। जहां होम पेज पर दिए गए Display of responses and answer keys-AISSEE 2023 के लिंक पर जाएं। यहां छात्र अपना रोल नंबर, डेट आफ बर्थ दर्ज कर लाग इन कर सकते हैं। जिसके बाद प्रोविजनल आंसर-की आपके सामने आ जाएगी। जिसको आप चेक करने के बाद अपना आब्जेक्शन दर्ज करा सकते हैं। यहां आब्जेक्शन करने के लिए प्रत्येक प्रश्न का शुल्क अदा करना होगा। एक प्रश्न के आब्जेक्शन के लिए 200 रुपए फीस अदा करनी होगी।




