राष्ट्रीय

RPSC OTR: राजस्थान में भर्ती आवेदन के लिए कैसे करें One Time Registration? जानें प्रोसेस

RPSC OTR
x
RPSC OTR: राजस्थान लोक सेवा आयोग (Rajasthan Public Service Commission) ने अपनी भर्ती प्रक्रिया में महत्वपूर्ण बदलाव किये हैं।

RPSC OTR: राजस्थान लोक सेवा आयोग (Rajasthan Public Service Commission) ने अपनी भर्ती प्रक्रिया में महत्वपूर्ण बदलाव किये हैं। राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित भर्ती परीक्षाओ में आवेदन करने के लिए आयोग ने वन टाइम रजिस्ट्रेशन (One Time Registration) अनिवार्य कर दिया हैं।

उम्मीदवारों ने यह शिकायत की थी की जनआधार तथा आधार कार्ड में त्रुटि होने के कारण वन टाइम रजिस्ट्रेशन (One Time Registration) अभ्यर्थियों को समस्या आ रही है। इसके संबंध में राजस्थान लोक सेवा आयोग के सचिव एचएल अटल ने जानकारी दी है कि वन टाइम रजिस्ट्रेशन के लिए राजस्थान रिक्रूटमेंट पोर्टल (Rajasthan Recruitment Portal) पर तीन ऑप्शंस दिए गए हैं।

उन्होंने जानकारी दी कि वन टाइम रजिस्ट्रेशन जन आधार, आधार या एसएसओ प्रोफाइल के माध्यम से किया जा सकता है। आयोग के सचिव ने बताया कि ऐसे अभ्यर्थी जिनके जन आधार या आधार कार्ड में नाम, पिता का नाम, जन्म तिथि तथा अन्य किसी तरह की कोई गड़बड़ है तो वे एसएसओ प्रोफाइल (SSO Profile) के माध्यम से वे टाइम रजिस्ट्रेशन करा सकते है।

RPSC One Time Registation Process:

  • अभ्यर्थियों को एसएसओ आईडी (SSO ID) पर लॉगिन कर जाना होगा स्टेट रिक्रटमेंट पोर्टल (State Recruitment Portal) पर
  • अब पोर्टल पर वन टाइम रजिस्ट्रेशन लिंक को क्लिक करना होगा
  • नाम, जन्म तिथि, माता-पिता का नाम, जैंडर, मोबाइल नंबर भरना होगा
  • सेकंडरी/समकक्ष परीक्षा का रोल नंबर, परीक्षा वर्ष और बोर्ड के इंद्राज के साथ सर्टिफिकेट अपलोड करना होगा
  • फोटो पहचान पत्र (पेन, वोटर आईडी, आधार, ड्राइविंग लाइसेंस या अन्य) अपलोड करना होगा
  • अभ फॉर्म में भरी गई सूचनाओं की पुष्टि करना होगा जो ओटीपी के माध्यम से किया जाएगा
  • सत्यापन प्रक्रिया सफल होने के बाद यूनिक वन टाइम रजिस्ट्रेशन जनरेट जाएगा
Suyash Dubey | रीवा रियासत

Suyash Dubey | रीवा रियासत

News Content SEO Expert

Next Story