राष्ट्रीय

RIP KK: फेमस सिंगर केके की हार्ट अटैक से मौत, पीएम मोदी समेत दिग्गज हस्तियों ने जताया शोक

Singer KK Death
x
Singer KK Death: आपने गानो से फैंस के दिलों में राज करने वाले फेमस सिंगर केके (KK) की मौत से पूरा भारत सदमे में डूब गया। बॉलीवुड के फेमस गायक केके अब हमारे बीच नहीं रहे।

Singer KK Death News In Hindi: आपने गानो से फैंस के दिलों में राज करने वाले फेमस सिंगर केके (KK) की मौत से पूरा भारत सदमे में डूब गया। बॉलीवुड के फेमस गायक केके अब हमारे बीच नहीं रहे। मंगलवार की रात उन्होंने कोलकाता के एक कॉलेज में कॉन्सर्ट शो किया था जिसके बाद वे अपने होटल गए। जहां अचानक उनकी तबियत बिगड़ी, जिसके बाद उन्हें दक्षिण कोलकाता के एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

सिंगर केके ने 53 वर्ष के उम्र में अपने अंतिम सांस ली। केके के परिवार में उनकी पत्नी और दो बेटे हैं। अस्पताल के अधिकारी ने जानकारी दी कि केके को रात करीब 10 बजे अस्पताल लाया गया। उन्होंने बताया कि केके कि मौत अस्पताल लाने से पहले ही हो है थी। उन्होंने बताया कि आशंका है कि केके की मौत हार्ट अटैक के कारण हुई। तो वहीं कोलकाता पुलिस के अधिकारी ने जानकारी दी कि आज उनके शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है, जिसके बाद मौत के सही कारण का पता चल सकेगा.

कृष्णकुमार कुन्नथ (krishna kumar kunnath) उर्फ केके फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर गायकों में एक थे। केके ने हिंदी फिल्मी गानों के अलावा मराठी, बंगाली, गुजराती, तेलुगू, मलयालम, कन्नड़ और तमिल गानों के लिए अपनी आवाज दी थी। केके की मौत पर पीएम नरेंद्र मोदी, अमित शाह के अलावा बॉलीवुड की कई हस्तियां ने शोक जताया है।

Next Story