राष्ट्रीय

CA Exam 2023: चार्टर्ड एकाउंटेंट मई-जून 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रारंभ, कब मिलेंगे एडमिट कार्ड जान लें

Sanjay Patel
4 Feb 2023 12:57 PM IST
CA Exam 2023: चार्टर्ड एकाउंटेंट मई-जून 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रारंभ, कब मिलेंगे एडमिट कार्ड जान लें
x
CA Exam 2023: इंस्टीट्यूट आफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स आफ इंडिया (आईसीएआई) द्वारा चार्टर्ड एकाउंटेंट (सीए) मई-जून के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है।

CA Exam 2023: इंस्टीट्यूट आफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स आफ इंडिया (आईसीएआई) द्वारा चार्टर्ड एकाउंटेंट (सीए) मई-जून के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। इस परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवार अपना परीक्षा फार्म भर सकते हैं। बगैर लेट फीस के आनलाइन फार्म जमा करने की अंतिम तिथि 24 फरवरी निर्धारित की गई है। इसके बाद फार्म भरने पर आवेदकों को लीट फीस का भुगतान करना होगा।

चार्टर्ड एकाउंटेंट एडमिट कार्ड

चार्टर्ड एकाउंटेंट परीक्षा में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसके लिए अभ्यर्थी 24 फरवरी तक आवेदन किए जा सकते हैं। जबकि इस तिथि के बाद आवेदन करने पर अभ्यर्थियों को लेट फीस भरनी होगी। लेट फीस के साथ अभ्यर्थी 3 मार्च तक अपना आवेदन जमा कर सकते हैं। अभ्यर्थी अपने फाइनल, इंटरमीडिएट, फाउंडेशन मई-जून आवेदन पत्र में 4 मार्च से बदलाव कर सकते हैं। जबकि बदलाव करने की अंतिम तिथि 10 मार्च निर्धारित की गई है। अभ्यर्थियों को फोटो और हस्ताक्षर वाले एडमिट कार्ड परीक्षा प्रारंभ होने के 14 दिन पहले आनलाइन उपलब्ध करा दिए जाएंगे।

चार्टर्ड एकाउंटेंट आवेदन प्रक्रिया

चार्टर्ड एकाउंटेंट मई-जून 2023 में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को सबसे पहले इंस्टीट्यूट आफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स आफ इंडिया (आईसीएआई) की आफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। जहां होमपेज पर स्टूडेंट टैब और इसके बाद परीक्षा पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आईसीएआई की ई-सर्विसेज पर लाग इन करें। जहां अभ्यर्थियों को आवेदन फार्म में मांगी गई समस्त जानकारी भरना होगा। समस्त जानकारियां भरने के बाद आवेदन फार्म को सबमिट कर दें। इस दौरान अभ्यर्थी अपनी जरूरत के हिसाब से आवेदन फार्म का प्रिंटआउट भी निकालकर रख सकते हैं। इस दौरान जो अभ्यर्थी 24 फरवरी तक अपना आवेदन नहीं कर सकेंगे उनके पास लेट फीस जमा कर आवेदन करने का मौका भी दिया जाएगा। लेट फीस भरकर अभ्यर्थी 3 मार्च तक अपना आवेदन कर सकेंगे।

Next Story