राष्ट्रीय

Ration Card Update: राशन कार्ड को लेकर आई नई अपडेट, 3.6 करोड़ राशन कार्ड धारकों को मिली ये सौगात

Ration Card Latest News Updates
x
Ration Card Update: राशन कार्ड को लेकर आई नई अपडेट, 3.6 करोड़ राशन कार्ड धारकों को मिली ये सौगात! New update regarding ration card, 3.6 crore ration card holders got this gift

Ration Card Update: राशन कार्डधारकों के लिए कई राज्यों की सरकार ने अलग-अलग नियम बनाकर रखा है. हर राज्यों के गरीबो और आर्थिक रूप से कमजोर लोगो को राशन मिले इसलिए केंद्र सरकार के द्वारा इस योजना को शुरू किया गया था. हाल ही में लगभग 4 करोड़ लोगो के लिए यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने बड़ा ऐलान कर दिया है. जानकारी के मुताबिक अब राशन कार्ड कही नहीं गुमेगा और न ही ख़राब होगा. हाल ही में आपके राशन कार्ड को महफूज रखने के लिए सरकार ने डिजी लॉकर (DigiLocker) की शुरुआत की है.

उत्तर प्रदेश के सीएम ने घोषणा करते हुए कहा की मै इसे अपने 100 दिन के कार्य योजना में शामिल कर रहा हूँ. इस योजना को जल्द से जल्द लागु किया जाये.

मिलेंगे ये फायदे

- इससे कार्डधारकों को हर जगह अपने साथ कार्ड लेकर नहीं जाना पड़ेगा.

- डिजिटल कार्ड होने से इसके गुम होने की संभावना नहीं होगी.

- इससे कार्ड के खराब होने का खतरा भी नहीं होगा.

- डिजी लॉकर में राशन कार्ड की जानकारियां सेव होंगी जिसे कोटेदार भी मानने से मना नहीं कर सकेगा.

- कई बार कोटेदार कार्ड के फटे होने का हवाला देकर राशन देने से मना कर देता है, जो अब नहीं होगा.

- डिजी लॉकर में सेव राशन कार्ड से देश में कहीं भी राशन लेने में आसानी होगी.

- इससे 'वन नेशन वन कार्ड' (One Nation One Ration Card System) योजना रफ्तार पकड़ेगी.

- राशन लेने की जानकारी राशन कार्ड पर डिजिटली दर्ज हो सकेगी, जिससे इसमें होने वाले घपले को कंट्रोल किया जा सकेगा.


Next Story