राष्ट्रीय

OYO फाउंडर Ritesh Agarwal के पिता Ramesh Agarwal की 20वीं मंजिल से गिरकर मौत, इसी हफ्ते बेटे की हुई थी शादी

OYO फाउंडर Ritesh Agarwal के पिता Ramesh Agarwal की 20वीं मंजिल से गिरकर मौत, इसी हफ्ते बेटे की हुई थी शादी
x
OYO founder Ritesh Agarwal's father Ramesh Agarwal Death News In Hindi, DLF Christa Society Gurugram News: ओयो (OYO) के फाउंडर रितेश अग्रवाल (Ritesh Agarwal) के पिता रमेश अग्रवाल का शुक्रवार को निधन हो गया

OYO founder Ritesh Agarwal's father Ramesh Agarwal Death News In Hindi, DLF Christa Society Gurugram News: ओयो (OYO) के फाउंडर रितेश अग्रवाल (Ritesh Agarwal) के पिता रमेश अग्रवाल का शुक्रवार को निधन हो गया. मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के अनुसार गुरुग्राम में एक ऊंची इमारत से गिरने की वजह से उनकी मौत हुई है. बता दें की ओयो के एक प्रवक्ता ने रितेश अग्रवाल के पिता के निधन की पुष्टि की है. साथ ही रितेश अग्रवाल ने भी एक बयान जारी कर कहा कि उनके पिता का निधन हो गया है.

20वें फ्लोर से गिरने से हुई मौत

मीडिया से बात करते हुए डीसीपी ईस्ट गुरुग्राम (DCP East Gurugram) बताया की घटना की जानकारी लगभग एक बजे मिली. पुलिस की टीम जब मौके पर पहुंची तो पता चला कि रमेश अग्रवाल की मौत 20वें फ्लोर से गिरने की वजह से हुई है. बता दें ककी रमेश अग्रवाल DLF क्रिस्टा सोसायटी (DLF Christa Society) में रहते थे. पुलिस के अनुसार, वो अपने घर की बालकनी से गिर पड़े, जिसकी वजह से उनकी मौत हो गई.

रितेश का बयान आया सामने

रितेश अग्रवाल ने कहा- 'भारी मन से मैं और मेरा परिवार यह बताना चाहता है कि हमारे मार्गदर्शक और शक्ति, मेरे पिता रमेश अग्रवाल का 10 मार्च को निधन हो गया. उन्होंने एक पूरा जीवन जिया और हर एक दिन मुझे और हम में से कई लोगों को प्रेरित किया. उनकी मृत्यु हमारे परिवार के लिए एक बहुत बड़ी क्षति है. उनके शब्द हमारे दिलों में गहरे तक गूंजेंगे. हम सभी से अनुरोध करते हैं कि इस दुख की घड़ी में हमारी निजता का सम्मान करें.'

शादी की खुशीआं बदली मातम में

बता दें की रितेश अग्रवाल ने 29 वर्षीय गीतांशा सूद के साथ सात मार्च को शादी रचाई थी. दिल्ली में उन्होंने ग्रैंड रिसेप्शन की पार्टी दी थी, जिसमें देश और दुनिया की कई बड़ी हस्तियां शामिल हुई थीं. पेटीएम के सीईओ विजय शेखर से लेकर सॉफ्टबैंक के प्रमुख मासोयोशी सोन भी रिसेप्शन में शामिल हुए थे. अब उनकी शादी की खुश मातम में बदल गई है।

Next Story