राष्ट्रीय

Rajasthan Weather Alert: अगले 5 दिनों तक इन जिलों भारी बारिश के आसार, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट!

Rajasthan Heavy Rainfall Alert
x
Rajasthan Heavy Rainfall Alert: राज्य में आगामी दिनों में पूर्वी राजस्थान के अनेक स्थानों पर आगामी चार-पांच दिन हल्की से मध्यम बारिश जबकि कहीं-कहीं भारी बारिश होने की प्रबल संभावना है।

Rajasthan Heavy Rainfall Alert| Mausam Ki Jankari: मौसम विभाग के अनुसार पिछले चौबीस घंटों में राज्य के अनेक स्थानो पर हल्की से मध्यम बारिश जबकि सिरोही जिले में अत्यधिक भारी बारिश, अजमेर, करौली व पाली जिले में कहीं-कहीं अतिभारी बारिश व भीलवाडा, भरतपुर, टोंक, सीकर, उदयपुर, बारा, नागौर, सवाईमाधोपुर व जयपुर जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश दर्ज की गई है।

राज्य में सर्वाधिक बारिश माउंट आबु तहसील, सिरोही में 231 मिमि दर्ज की गई है।वही सिरोही जिले के आबू रोड़ मे 160 मिमी, अजमेर जिले के अजमेर तहसील मे 137 मिमी, पुष्कर मे 88मिमी और गिहोला मे 70 मिमी, पाली जिले के बनिवाश, बांकली मे 188 मिमी, जोगदावास मे 76 मिमी और बाली मे 67 मिमी वर्षा दर्ज की गयी है। करौली जिले के मासलपुर मे 120 मिमी, जयपुर जिले के सांभर मे 99 मिमी,

फुलेरा मे 85 मिमी, नरेना मे 80 मिमी, जालौर जिले के बागोडा मे 99 मिमी, टोंक जिले के टौंक तहसील मे 98 मिमी और देवली मे 66 मिमी, सीकर जिले के दातारामगढ़ मे 92 मिमी, भरतपुर के सिकरी मे 80 मिमी और रुपवास मे 78मिमी, उदयपुर के उगना मे 77 मिमी, बारां के मगरोल मे 72 मिमी, नागौर के जायल मे 67 मिमी, भीलवाड़ा के सहड़ा और सवाईमाधोपुर के मोईली मे 65 मिमी वर्षा दर्ज की गयी।

विभाग के अनुसार उपरोक्त तंत्र के असर से राज्य में आगामी दिनों में पूर्वी राजस्थान के अनेक स्थानों पर आगामी चार-पांच दिन हल्की से मध्यम बारिश जबकि कहीं-कहीं भारी बारिश होने की प्रबल संभावना है। वही पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर व जोधपुर संभाग में भी अगले चार-पाँच दिन कहीं-कहीं पर मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।

Next Story