राष्ट्रीय

Railway Rules: अगर बेवजह खींचा ट्रेन की चैन तो मिलेगी इतनी बड़ी सजा, जानिए!

Railway Rules: अगर बेवजह खींचा ट्रेन की चैन तो मिलेगी इतनी बड़ी सजा, जानिए!
x
Railway Rules: हर कोई कभी ना कभी ट्रेन में सफर जरूर करता है किसी को ट्रेन में सफर करना पसंद होता है तो किसी को नहीं।

Railway Rules: हर कोई कभी ना कभी ट्रेन में सफर जरूर करता है किसी को ट्रेन में सफर करना पसंद होता है तो किसी को नहीं। कभी-कभी ट्रेन में सफर (Railway Rules) करने के दौरान हम ऐसी गलती कर जाते हैं जो हमें कभी नहीं करना चाहिए। आज हम आपको ऐसे ही गलती के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपको कभी भी ट्रेन में नहीं करना चाहिए।

जानकारी के मुताबिक यदि आप बेवजह ट्रेन की चेन (Train Alarm chain) खींचते हैं तो यह बहुत ही बड़ा अपराध माना जाता है. ट्रेन की चेन इमरजेंसी होने पर ही खींचना चाहिए। चलिए जानते हैं इनके अपराध के बारे में.....

यदि आप बेवजह टेंशन खींचते हैं तो आप को जेल जाना पड़ सकता है साथ ही आपको जिंदगी में कभी सरकारी नौकरी नहीं मिलेगी। ज्यादातर लोगों को इस जुर्म के बारे में पता नहीं है. बता देगी कोई भी व्यक्ति बिन बजाए चेन पुलिंग करता है तो उसे ₹1000 का जुर्माना और 1 साल की सजा हो सकती है.





चेन पुलिंग को किस स्थिति में माना जाता वैद्य-

-ट्रेन में आग लगने की स्थिति में

-कोई बुजुर्ग या विकलांग (Disabled Person) व्यक्ति ट्रेन पर न चढ़ पाने की स्थिति में

-छोटे बच्चे के रेलवे स्टेशन (Railway Station) पर छूट जाने की स्थिति में

-किसी यात्री की तबीयत खराब होने की स्थिति में

-डकैती या चोरी होने की स्थिति में

Next Story