
Rahul Gandhi At Bar: नाइट क्लब में पार्टी करते नज़र आए राहुल गांधी, उनके साथ खड़ी चीनी महिला कौन है?

Rahul Gandhi At Bar: राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी का युवा प्रधानमंत्री चेहरा यानी के राहुल गांधी का एक वीडियो इंटरनेट में भयंकर वायरल हो रहा है. पूर्व कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी एक चीनी महिला के साथ नेपाल के लार्ड ऑफ़ द ड्रिंक्स बार में एन्जॉय करते दिखाई दे रहे हैं. वीडियो के वायरल होने के बाद लोग अब राहुल गांधी और कांग्रेस को घेरने लगे हैं. इंटरनेट में यूजर्स का कहना है कि राहुल गांधी नेपाल के नाइट क्लब में पार्टी कर रहे हैं और इनको भारत का प्रधानमंत्री बनना है.
Rahul Gandhi At Lord Of The Drinks Nepal: राहुल गांधी नेपाल के पर्सनल विजिट में गए हैं. जहां उन्हें Lord Of The Drinks बार एंड नाइटक्लब में स्पॉट किया गया है. इसी क बाद से कांग्रेस और बीजेपी के लोग इंटरनेट में लड़े-भिड़े जा रहे हैं. इस वीडियो पर अबतक राहुल गांधी का कोई बयान तो सामने नहीं आया है लेकिन कांग्रेस पार्टी ने सफाई जरूर दी है.
राहुल के नाइट क्लब जाने पर बीजेपी क्या बोली
Rahul Gandhi In A Nightclub Video: बीजेपी अब राहुल गांधी को लेकर हमलावर हो गई है। केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने राहुल गांधी का वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि वेकेशन, पार्टी, हॉलिडे, प्लेजर ट्रिप, प्राइवेट फॉरेन विजिट अदि अब देश के लिए नई बात नहीं है.
Rahul Gandhi Party Video
Regular Parties, Vacations, Holidays, Pleasure Trips, Private Foreign Visits etc are nothing new to the nation now.
— Kiren Rijiju (@KirenRijiju) May 3, 2022
As a private citizen there's no issue at all but when an MP, a permanent boss of a national political party who keeps preaching others..... https://t.co/r7bgkmHmvT
बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि- मैंने वीडियो तो नहीं देखा लेकिन वो (राहुल गांधी) आए दिन पार्टी करते हैं वैसे भी उन्हें कोई नहीं रोकता, संविधान में ऐसा कोई नियम नहीं है कि किसी को पार्टी करने से रोका जाए, वह पार्टी ज़्यादा करते हैं और अपनी पार्टी के लिए काम करते हैं.
कहां एन्जॉय करने गए हैं राहुल गांधी
Rahul Gandhi Enjoying Night bar: काठमांडू पोस्ट की खबर के मुताबिक राहुल गांधी काठमांडू में CNN की रिपोर्टर सुमनीमा उदास की शादी में शामिल होने के लिए गए हैं. जो नेपाल में म्यांमार के राजदूत की बेटी भी हैं. इस बात लोगों ने कहा है कि सुरक्षा एजेंसियों को यह जाँच करनी चाहिए कि राहुल गांधी कहीं हनी ट्रैप का शिकार तो नहीं हुए हैं.
वीडियो में राहुल गांधी के साथ चीनी महिला कौन थी
who was the Chinese lady with Rahul Gandhi: राहुल गांधी की कंपनी एन्जॉय करती नज़र आ रही चाइनीज लड़की चीनी राजदूत होयु यांकी बताई जा रही हैं. होउ का नाम साल 2020 में उजागर हुआ था जब नेपाल-चीन के संबध पर बड़ा बवाल मचा था. ऐसा कहा जाता है कि होउ नेपाल की राजनीति मैनेज करती हैं. ऐसे भी आरोप लगे थे कि नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री होउ यांकी के हनी ट्रैप में फंसे थे. वही होउ यांकी अब राहुल गांधी के साथ स्पॉट हुई है। इसी लिए लोग जांच की मांग कर रहे हैं.
कांग्रेस का क्या कहना है
बीजेपी ने जब राहुल गांधी को इस वीडियो को लेकर निशाने में लिया तब कांग्रेस ने भी पलटवार करते हुए कहा कि क्या अब राहुल गांधी बीजेपी को बता कर किसी शादी में शामिल होने जायेंगे? दोस्त की शादी में जाना हमारी संस्कृति का हिस्सा है, हो सकता है कि बीजेपी यह तय करे की शादी में शामिल होना गैरकानूनी है.




