राष्ट्रीय

PV Sindhu ने इतिहास रच दिया, Singapore Open 2022 का ख़िताब भारत के नाम कर दिया

PV Sindhu ने इतिहास रच दिया, Singapore Open 2022 का ख़िताब भारत के नाम कर दिया
x
PV Sindhu Singapore Open 2022: Singapore Open Badminton Super 500 Tournament में पीवी सिंधु ने 22 साल की चीनी खिलाडी वांग झी यी को हरा कर यह टूर्नामेंट जीत लिया है

PV Sindhu Singapore Open 2022: भारत के लिए दो बार ओलम्पिक मेडल जीतने वाली बैटमिंटन प्लेयर पीवी सिंधु ने एक बार फिर से इतिहास रच दिया है. PV Sindhu ने Singapore Open Badminton Super 500 Tournament का ख़िताब भी जीत लिया है. उन्होंने चीनी प्लेयर वांग झी यी को हरा कर एक और विजेता टाइटल जीता है.

बता दें कि Singapore Open 2022 में पीवी सिंधु ने चीनी खिलाड़ी वांग झी यी पर 21-9 11-21 21-15 से जीत दर्ज कर पहला सिंगापुर ओपन 2022 का खिताब जीता है. यह वाकई भारत के लिए गौरव की बात है. पीवी सिंधु ने इतिहास रचने का काम किया है। इससे पहले हैदराबाद की रहने वाली PV Sindhu ने एशियाई चैम्पियनशिप में भी कांस्य पदक जीता था.

इस साल तीन ख़िताब अपने नाम किए

पीवी सिंधु ने देश के लिए दो बार ओलम्पिक और दो बार राष्ट्रमंडल खेलों में मेडल जीता है. Singapore Open 2022 को मिलकर इस साल पीवी सिंधु ने तीन ख़िताब अपने नाम किए हैं. उन्होंने इससे पहले सैयद मोदी इंटरनेशनल और स्विस ओपन में दो सुपर 300 टाइटल जीता था. अब 28 जुलाई से सिंधु बर्मिंघम में होने वाले राष्ट्रमंडल खेलों में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगीं।

दूसरे सेट में लगा, मैच हाथ से निकल गया

सिंगापोर ओपन 2022 का फ़ाइनल मैच इंडिया और चाइना के बीच था. इधर से पीवी सिंधु थीं तो उधर से वांग झी यी. दोनों खिलाडियों का मुकबला तीन सेट तक लम्बा चला, दूसरे सेट में पीवी सिंधु को 11-21 से हार का सामना करना पड़ा था. लेकिन लास्ट सेट में सिंधु ने कमाल कर दिया और 21-15 से जीतकर टूर्नामेंट को अपने नाम कर लिया। बता दें की जिस चीनी खिलाडी वांग झी यी को सिंधु ने हराया है वो मौजूदा एशियाई चैंपियन हैं.

Next Story