राष्ट्रीय

Post Office Scheme: पोस्ट ऑफिस का बड़ा ऐलान, शादी के बाद दे रहा हर महीने 4950 रुपए, जानिए!

Post Office Scheme: पोस्ट ऑफिस का बड़ा ऐलान, शादी के बाद दे रहा हर महीने 4950 रुपए, जानिए!
x
Post Office Scheme: पोस्ट ऑफिस का बड़ा ऐलान, शादी के बाद दे रहा हर महीने 4950 रुपए, जानिए! Big announcement of post office, giving Rs 4950 every month after marriage, know!

Post Office Scheme: पोस्ट ऑफिस की खास मंथली स्कीम (Post Office Special Monthly Scheme) बहुत ही लाभप्रद है। एक बार छोटे अकाउंट से खाता खुलवा कर आप हर महीने लगभग 5000 रुपए प्राप्त कर सकते हैं। आप तो लोगों ने कहना शुरू कर दिया है कि अगर कोई शादी के बाद इस स्कीम को अपना ले तो अवश्य ही उसके जीवन के लिए बहुत ही फायदेमंद साबित हो सकता है। पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम (Post Office Monthly Income Scheme) जिसे पी ओ एम आई एस के नाम से जाना जाता है।

फायदे के साथ सुरक्षित इन्वेस्टमेंट

वैसे तो अगर शेयर बाजार में पैसा लगाया जाए तो बहुत लाभ प्राप्त होता है। लेकिन शेयर बाजार में जितना लाभ होता है उतना ही रिस्क वाला रहता है। लेकिन इसके मंथली इनकम स्कीम (Post Office Monthly Income Scheme) में पैसा लगाने पर कोई भी रिस्क नहीं है। इसे पूरी तरह से सुरक्षित इन्वेस्टमेंट (Safe Investment) बताया गया है।

5 वर्ष बाद मिलेगा लाभ

जानकारी के अनुसार पोस्ट ऑफिस की मंथली इनकम स्कीम (Post Office Monthly Income Scheme) में सिर्फ एक बार पैसा लगाना है और उसके 5 वर्ष बाद यह पॉलिसी मैच्योर (Post Office Policy Mature) हो जाएगी। 5 वर्ष बाद आपको नियमानुसार मंथली इनकम प्राप्त होने लगेगी।

खुलवाएं खाता

पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम (Post Office Monthly Income Scheme) में 9 लाख रुपए तक इन्वेस्ट किया जा सकता है। इसमें सिंगर और ज्वाइंट अकाउंट खोलने की व्यवस्था दी गई है। साथ ही बताया गया है कि अगर आप जॉइंट खाते में पैसा डालना चाहते हैं तो आपको 900000 खर्च करने होंगे। जबकि सिंगल अकाउंट में 4.5 लाख रुपए का निवेश करना होता है।

मंथली इनकम इस स्कीम (Post Office Monthly Income Scheme) पर हर वर्ष 6.6 प्रतिशत का ब्याज दिया जाता है जिसका भुगतान हर महीने किए जाने का प्लान दिया गया है। इस योजना में प्राथमिकता निश्चित की गई है इसमें बताया गया है कि इस योजना का लाभ लेने के लिए व्यक्ति को भारत का निवासी होना आवश्यक है।

प्रीमेच्योर क्लोजिंग पर होता है नुकसान

जानकारी के अनुसार अगर हम एमआईएस 5 वर्ष के लिए लिए हुए हैं। और इसे प्रीमेच्योर कुछ करना चाहते हैं तो डिपॉजिट अमाउंट (Post Ofiice Deposit Amount) का 2 परसेंट काट लिया जाता है। उदाहरण के तौर पर बताया गया है कि अगर आप अकाउंट खोलने के 3 साल के अंदर पैसा निकालते हैं तो दो प्रतिशत काट कर वापस किया जाएगा। वहीं अगर आप अकाउंट खोलने के 3 साल बाद पैसा वापस निकाल रहे हैं तो जमा राशि पर 1 प्रतिशत काटकर वापस किया जाएगा।

Next Story