राष्ट्रीय

PM Kisan Scheme: पीएम मोदी ने किसान सम्मान निधि की 9वीं किस्त जारी की, 9.75 करोड़ किसान लाभान्वित हुए

PM Kisan Scheme: पीएम मोदी ने किसान सम्मान निधि की 9वीं किस्त जारी की, 9.75 करोड़ किसान लाभान्वित हुए
x
पीएम किसान सम्मान निधि योजना में किसानों को हर साल 3 किस्तों में 2-2 हजार रूपए दिए जाते हैं. पीएम नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के जरिए 2 हजार रूपए की क़िस्त जारी की.

पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Scheme) की 9वीं क़िस्त जारी कर दी गई है. पीएम नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के जरिए सम्मान निधि की क़िस्त 2 हजार रूपए जारी की है. जिसका लाभ देश भर के 9.75 करोड़ किसानों को मिला है. कार्यक्रम में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर भी शामिल हुए.

9.75 करोड़ से ज्यादा किसानों को फायदा मिला

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत 9.75 करोड़ से ज्यादा किसानों के खाते में 19,508 करोड़ रुपए ट्रांसफर किए गए. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों को संबोधित कर लाभार्थी किसानों से बातचीत की.

आपके अकाउंट में पैसा आया या नहीं ऐसे करें चेक

  • सबसे पहले प्रधानमंत्री किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं.
  • अब दाहिनी तरफ मौजूद 'Farmers Corner' पर जाएं.
  • यहां आपको 'Beneficiary Status' का ऑप्शन मिलेगा.
  • 'Beneficiary Status' के ऑप्शन पर क्लिक करें.
  • अब आपके सामने नया पेज खुलेगा.
  • नए पेज पर आप आधार नंबर, बैंक अकाउंट नंबर या मोबाइल नंबर में से कोई एक विकल्प चुनना होगा.
  • आपने जिस विकल्प को चुना है, वह नंबर दिए गए स्थान पर डालें.
  • अब आपको 'Get Data' के लिंक पर क्लिक करना है.
  • अब आपके सामने पूरा डेटा आ जाएगा.

खाते में नहीं आए पैसे तो क्या करें?

अगर आपके खाते में पैसा नहीं आया है तो आप अपने लेखपाल, कानूनगो और जिला कृषि अधिकारी से बातचीत कर सकते हैं. इसके अलावा अगर वहां पर बात न बने तो आप केंद्रीय कृषि मंत्रालय के हेल्पलाइन नंबर की मदद ले सकते हैं. आप हेल्पलाइन नंबर 155261, या टोल फ्री 1800115526 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं. इसके अलावा आप मंत्रालय के इस नंबर (011-23381092) से भी संपर्क कर सकते हैं.

Aaryan Puneet Dwivedi | रीवा रियासत

Aaryan Puneet Dwivedi | रीवा रियासत

Next Story