राष्ट्रीय

PM Kisan: लाखो अपात्र किसानो के अकाउंट में सरकार ने धोखे से डाल दिए 4350 करोड़ रुपए, चेक करें अपना भी नाम, अब जारी हुआ बड़ा अपडेट

PM Kisan e KYC Last Date News
x
PM Kisan: लाखो अपात्र किसानो के अकाउंट में सरकार ने धोखे से डाल दिए 4350 करोड़ रुपए, चेक करें अपना भी नाम, अब जारी हुआ बड़ा अपडेट ! Government fraudulently put Rs 4350 crore in the accounts of lakhs of ineligible farmers, check your name too, now a big update has been released

PM Kisan: किसानों की सहायता के लिए केंद्र सरकार द्वारा दी जाने वाली किसान सम्मान निधि में भी बिचौलिए अपनी जगह बनाने में कामयाब हो गए। लेकिन इनकी यह जगह अब खिसकती नजर आ रही है। क्योंकि सरकार ने अब अपात्र किसानों का पता लगा लिया है जिनके खाते में सरकार के 4350 करोड रुपए डाले जा चुके हैं। सरकार इन अपात्र किसानों पर वसूली की तैयारी में है। इसके लिए बकायदा लिस्ट तैयार कर कार्यवाही की जाएगी। ऐसे में आवश्यक है कि अपात्र होने के बाद भी अगर आपके खाते में भी किसान निधि (PM Kisan Samman Nidhi 11th Installment) की राशि पहुंच गई है तो उसे वापस कर दे।

जारी हो चुका है नोटिस

अपात्र किसानों की लिस्ट तैयार (List of ineligible farmers prepared) होने के बाद केंद्र सरकार (central government) द्वारा राज्यों को अपात्र किसानों की लिस्ट सौंप दी है। साथ ही नोटिस देने के लिए कहा गया था। जिसके बाद कई राज्यों ने अपात्र किसानों को नोटिस भेज दिया जिसके बाद कई किसानों ने पैसा रिफंड करने मे लगे हुए हैं।

जानकारी के अनुसार यूपी के जालौन में जिले भर से करीब 252676 किसानों का पंजीयन है। जिसमें करीब 1740 फर्जी किसान शामिल थे। ऐसे में 880 किसानों को नोटिस जारी किया गया इनसे करीबन 7.65 लाख रुपए जमा किए जा चुके हैं।

यह है अपात्र किसान

  1. यदि किसान का परिवार जिसमें पति पत्नी और बच्चे आयकर भर रहे हैं तो वह अपात्र हैं।
  2. अगर कोई संवैधानिक पद पर रहते हुए किसान है। संस्थागत भूमि धारक किसान है तो।
  3. वह शासकीय कर्मचारी जिसकी मासिक पेंशन 10000 रुपए से अधिक है तो।
  4. वकील सीए डॉक्टर इंजीनियर अथवा उसके परिवार के सदस्य। तथा मौजूदा समय में मंत्री, विधायक, सांसद नगर निगम के मेयर रहे हो ते।

Next Story