राष्ट्रीय

PM Awas Scheme 2022: PM Awas में किया है अप्लाई तो आ गई बड़ी अपडेट, इस नंबर में फटाफट करे कॉल

PM Awas Scheme 2022: PM Awas में किया है अप्लाई तो आ गई बड़ी अपडेट, इस नंबर में फटाफट करे कॉल
x
PM Awas Yojna को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है.

PM Awas Yojana 2022: पीएम आवास योजना (PM Awas Scheme) हर किसी के घर के सपने को पूरे करने के लिए शुरू की गई स्कीम है. यदि आपने भी PM Awas Yojana में घर के लिए अप्लाई किया है और अभी तक आपको अपने सपने का घर नहीं मिला है तो जल्दी से ये खबर पढ़े और ख़ुशी-ख़ुशी झूम उठे. हाल ही में सरकार ने एक कॉल नंबर लांच किया है. जिसमे आप अपने घर न मिलने की शिकायत कर सकते हो.

pradhan mantri awas yojana के तहत गरीबो को सरकार घर देती है. इस योजना की शुरुआत केंद्र सरकार ने देश के गरीबों और जरूरतमंदों के लिए किया है. शहरी आवास योजना में 2.67 लाख रूपये और ग्रामीण आवास योजना में 1.67 लाख रू की सब्सिडी दी जाती है.

इसमें करे शिकायत

-राज्य स्तरीय टोल – फ्री नंबर : 1800-345-6527

-मोबाइल नंबर या व्हाट्सएप नंबर : 70004-19320

-ग्रामीण – 1800-11-6446

-NHB (एनएचबी, शहरी) – 1800-11-3377, 1800-11-3388

-HUDCO – 180011-6163



Next Story