राष्ट्रीय

शख्स के पेट में दर्द हुआ, डॉक्टर्स ने सर्जरी की तो 187 सिक्के निकले

शख्स के पेट में दर्द हुआ, डॉक्टर्स ने सर्जरी की तो 187 सिक्के निकले
x
कर्नाटक में एक शख्स के पेट के अंदर से 187 सिक्कों के निकलने का मामला सामने आया है

187 सिक्के निगल गया था शख्स: कर्नाटक से हैरान करने वाला एक मामला सामने आया है. बागलकोट में एकुमारेश्वरा अस्पताल में पेट की सर्जरी के दौरान डॉक्टर्स ने मरीज के पेट से टोटल 187 सिक्के निकाले हैं. दरअसल मरीज के पेट में काफी दर्द उठा था. जिसके बाद वह हॉस्पिटल में डॉक्टर के पास जांच के लिए गया. उसका X-Ray हुआ तो डॉक्टर्स उसे देखकर डंग रह गए.

अस्पताल में हुई सर्जरी के दौरान डॉक्टर्स की टीम ने मरीज के पेट से 187 सिक्के निकाले. बागलकोट जिले के श्री कुमारेश्वरा अस्पताल में यह सर्जरी हुई. रविवार को अस्पताल ने इस सर्जरी को पूरा किया, उससे पहले 58 वर्षीय दयमप्पा हरिजन नाम के मरीज को पेट फूलने, पेट दर्द और लगातार उल्टी की शिकायत के साथ अस्पताल में भर्ती कराया गया था. डॉक्टरों द्वारा सामान्य जांच के बाद मरीज का एक्सरे और एंडोस्कोपी कराने का निर्णय किया. और जब रिपोर्ट आई तो सब परेशान हो गए

पेट से निकाले 187 सिक्के

डॉक्टर की टीम ने मरीज के पेट की सर्जरी करने का निर्णय किया. ऑपरेशन सफल रहा और मरीज के पेट से 187 सिक्के बाहर निकाले गए, जिनमें 56 सिक्के 5 रुपये के थे, 51 सिक्के 2 रुपये के थे जबकि 1 रुपये के सिक्कों की संख्या 80 थी.

सिक्के क्यों खाता था?

187 सिक्कों को निगलने वाले मरीज के बारे में परिवार द्वारा जानकारी दी गई कि 58 वर्षीय मरीज दयमप्पा मानसिक रूप से कमजोर है। उसे जो भी पैसे देता वो उससे सामान खरीदकर खाने की जगह उन सिक्कों को ही खा लेता था. एक दिन उसके पेट में तेज दर्द उठा, उसका पेट गुब्बारे की तरह फूल गया था. घर वालों ने उसे हॉस्पिटल में भर्ती कराया तो मालूम हुआ कि मरीज को सिक्के निगलने की आदत दी. हालांकि उसकी जान बच गई और पेट में जमा सिक्के निकाल लिए गए

Abhijeet Mishra | रीवा रियासत

Abhijeet Mishra | रीवा रियासत

    Next Story