राष्ट्रीय

एमपी के यात्रीगण कृपया ध्यान दें, नॉन इंटरलॉकिंग के चलते कुछ ट्रेनों के बदले रूट, एक को मिला अतिरिक्त स्टापेज, फटाफट से जानें

Sanjay Patel
20 March 2023 8:45 AM GMT
एमपी के यात्रीगण कृपया ध्यान दें, नॉन इंटरलॉकिंग के चलते कुछ ट्रेनों के बदले रूट, एक को मिला अतिरिक्त स्टापेज, फटाफट से जानें
x
Railway News: रेलवे द्वारा नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य किया जाना है। जिसके चलते भोपाल मंडल से गुजरने वाली कुछ ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है।

रेलवे द्वारा नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य किया जाना है। जिसके चलते भोपाल मंडल से गुजरने वाली कुछ ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है। मध्य रेल के दौंड-मनमाड़ रेल खंड पर दोहरीकरण के तहत बेलमपल्ली, चितली, पुणतांबा स्टेशनों पर यह कार्य किया जाएगा। नॉन इंटरलॉकिंग के कारण रेल प्रशासन द्वारा इस मार्ग से होकर जाने वाली कुछ ट्रेनों के रूट को डायवर्ट कर चलाने का निर्णय लिया है।

इन ट्रेनों के रूट डायवर्ट

रेलवे प्रशासन द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 26 एवं 27 मार्च को केएसआर बेंगलुरू स्टेशन से चलने वाली ट्रेन संख्या 12627 बेंगलुरू-नई दिल्ली कर्नाटक एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया पुणे-लोनावला-बसई रोड-बड़ोदरा-रतलाम-संत हिरदाराम नगर होकर आएगी।

हजरत निजामुद्दीन स्टेशन से प्रस्थान करने वाली ट्रेन संख्या 20658 हजरत निजामुद्दीन-हुबली एक्सप्रेस 26 मार्च को परिवर्तित मार्ग वाया संत हिरदाराम नगर-रतलाम-बड़ोदरा-बसई रोड-लोनावाला-पुणे होकर गंतव्य को जाएगी।

हजरत निजामुद्दीन स्टेशन से प्रस्थान करने वाली ट्रेन संख्या 12780 हजरत निजामुद्दीन-वास्कोडिगामा एक्सप्रेस 26 एवं 27 मार्च को परिवर्तित मार्ग वाया मनमाड़-इगतपुरी-पनवेल-लोनावाला-पुणे होकर गंतव्य को जाएगी।

नई दिल्ली से प्रस्थान करने वाली ट्रेन संख्या 12628 नई दिल्ली-बेंगलुरू कर्नाटक एक्सप्रेस 26 एवं 27 मार्च को परिवर्तित रूट वाया संत हिरदाराम नगर-रतलाम-बड़ोदरा-बसई रोड-लोनावाला-पुणे होकर गंतव्य को जाएगी।

पुरी-जोधपुर-पुरी एक्सप्रेस का बढ़ा स्टापेज

चैत्र नवरात्रि के अवसर पर छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में स्थित मां बम्लेश्वरी मंदिर आने और जाने वाले श्रद्धालुओं को रेल प्रशासन द्वारा सुविधा प्रदान की गई है। ट्रेन संख्या 20813-20814 पुरी-जोधपुर-पुरी एक्सप्रेस का दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के नागपुर मंडल में बिलासपुर-नागपुर रेलखण्ड पर स्थित डोंगरगढ़ स्टेशन पर 22 मार्च से 30 मार्च तक 2 मिनट का हाल्ट प्रदान किया गया है। रेलवे प्रशासन के मुताबिक उपरोक्त अवधि में पुरी-जोधपुर एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 20813 डोंगरगढ़ स्टेशन पर 7.27 बजे पहुंच जाएगी। यह यहां पर दो मिनट का हाल्ट कर 7.29 बजे गंतव्य के लिए रवाना होगी। इसी तरह जोधपुर-पुरी एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 20814 डोंगरगढ़ स्टेशन पर 17.38 बजे पहुंच जाएगी। यह ट्रेन दो मिनट का ठहराव लेते हुए 17.40 बजे गंतव्य के लिए रवाना होगी।

Next Story