राष्ट्रीय

Online e-Pan Card Download: मिनटों में ऐसे करे ई-पैन कार्ड को डाउनलोड

Online e-Pan Card Download: मिनटों में ऐसे करे ई-पैन कार्ड को डाउनलोड
x
e-Pan Card Ko Online Kaise Download करते है. इसका आसान तरीका हम आपको इस लेख में बताने जा रहे है.

Pan Card गुमने के बाद भी आप उसे आसानी से चुटकियो में ऑनलाइन के माध्यम से डाउनलोड (Online e-Pan Card Download) कर सकते है. पैन कार्ड (PAN Card) और आधार कार्ड (Aadhar Card) दोनों ही बेहद जरूरी डॉक्युमेंट्स है. Pan Card के बिना कोई भी काम होना मुश्किल है. Bank का काम हो या लोन लेने का सभी में Pan Card की जरूरत पड़ती है. आज हम आपको पैन कार्ड को मिनटों में कैसे डाउनलोड करते है. चलिए जानते है.

e-PAN Card Ko Online Kaise Download Karte Hai?

यदि आपका पैन (Pan Card) फट गया या गम गया तो आप उसे आसानी से कैसे दोबारा पा सकते है. ई-पैन कार्ड को कैसे डॉउनलोड (e-PAN Card Download Process) कर सकते हैं चलिए जानते है.


e-PAN Card Ko Download Karne Ki Process

-ई-पैन कार्ड डाउनलोड (e-PAN Card Download) करने के लिए सबसे पहले आप इनकम टैक्स की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.incometax.gov.in/iec/foportal पर क्लिक करें. इसके बाद आप Instant e-PAN ऑप्शन को चुनें.

-इसके बाद आप New e-PAN ऑप्शन का चुनाव करें. यहा आपसे पैन कार्ड नंबर मांगा जाएगा. अपने पैन कार्ड नंबर (Pan Card Number) को दर्ज करें. अगर आपको पैन कार्ड नंबर नहीं याद है तो अपना आधार नंबर भी दर्ज कर सकते हैं.

-इसके बाद आपको कई तरह के नियम और शर्तें दी गईं होगी. उसे पढ़ें और इसके बाद Accept ऑप्शन पर क्लिक कर दें. इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा.

-इस ओटीपी को दर्ज करें. इसके बाद सारे डीटेल्स को चेक करें और इसके बाद Submit बटन दबाएं. इसके बाद आपके दर्ज ईमेल आईडी (e-mail ID) पर आपको पैन का PDF भेज दिया जाएगा. इस PDF को डाउनलोड कर लें. इसके बाद आप इस e-PAN को डाउनलोड कर लें.


PAN-Aadhaar Card Ko Kaise Link Kare

-आपको बता दें कि पैन और आधार को एक दूसरे से लिंक करना बहुत जरूरी है. बिना पैन नंबर के भी आप अपने आधार से पैन कार्ड को डाउनलोड (PAN Aadhaar Card Link) कर सकते हैं. लेकिन, आधार से पैन को डाउनलोड करने के लिए दोनों का लिंक रहना बहुत जरूरी है.


Next Story