राष्ट्रीय

Online Coin Order 2023: ऑनलाइन बिक रहा 75, 150, 250 का सिक्का, खरीदने के लिए इस Website में फटाफट क्लिक करे

Online Coin Order 2023
x

Online Coin Order 2023

75, 150, 250 Coin In Hindi: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (Reserve Bank Of India) कई तरह के दुर्लभ सिक्के और नोट लांच करता रहता है.

75, 150, 250 Coin 2023: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (Reserve Bank Of India) कई तरह के दुर्लभ सिक्के और नोट लांच करता रहता है. बताते चले की कुछ सिक्को को किसी की स्मृति और यादगार के लिए रखा जाता है. आज हम आपको 75 रुपये, 100 रुपये 150 रुपये, 250 रुपये के सिक्के के बारे में बताने जा रहे है. ये स्पेशल सिक्के खरीदने का विचार अगर आप बना रहे है तो इस लेख में हम आपको आईडिया बताने जा रहे है. सिक्का शामिल है. इसके अलावा भी कई तरह के सिक्के होते हैं.

कलेक्शन करने का होता है शौक Online Coin Order 2023

दुनिया में ऐसे कई लोग गए जिन्हे दुर्लभ सिक्कों को जोडने और रखने का शौक है. अगर आपको भी ऐसे कुछ सिक्के चाहिए तो इन्हे अमाउंट के जरिये आप आसानी से खरीद सकते है. ये सिक्के आपको RBI की मदद से उपलब्ध होंगे.

कब जारी हुए ये सिक्के? Online Coin Order 2023

– मदर टेरेसा की जन्मसती पर 100 रुपये का सिक्का जारी किया था.

रबींद्रनाथ टेगौर की 150वीं वर्षगांठ पर 150 रुपये का सिक्का जारी किया था.

श्यामाचरण लाहिड़ी को लेकर 125 रुपये का सिक्का जारी किया गया था.

राज्यसभा के 250वें सत्र पर 250 रुपये का सिक्का जारी किया गया था.

इसके अलावा भी कई मौके पर सिक्के जारी किए गए हैं.

कैसे ले सकते हैं सिक्का?

अगर कोई सिक्का लेना चाहता है तो आप इसे ऑनलाइन माध्यम से ले सकते हैं. इसे आप भारत प्रतिभूति मुद्रण और मुद्रा निर्माण निगम लिमिटेड की वेबसाइट के जरिए आप इसे खरीद सकते हैं. इसके लिए आपको वेबसाइट पर जाना है, जहां आपको सिक्के के लिंक दिखाई देंगे और वहां आप नॉर्मल ऑनलाइन शॉपिंग की तरह खरीद सकते हैं. ये सिक्के सिल्वर के भी होते हैं और हर सिक्के आधार पर इसकी रेट होती है. ऐसे में आप इसे खरीद सकते हैं.


Next Story