राष्ट्रीय

Old Age Pension 2024: बड़ा ऐलान! सरकार ने कर दी बल्ले-बल्ले, अब 60 नहीं 50 की उम्र पर म‍िलेगी पेंशन

Old Age Pension In Jharkhand
x

Old Age Pension In Jharkhand

नए साल के मौके पर झारखंड के मुख्‍यमंत्री ओल्‍ड ऐज पेंशन (Old Age Pension) के कैटेगरी के लोगो को गुड न्यूज़ दे दी है

Old Age Pension In Jharkhand: नए साल के मौके पर झारखंड के मुख्‍यमंत्री ओल्‍ड ऐज पेंशन (Old Age Pension) के कैटेगरी के लोगो को गुड न्यूज़ दे दी है. एससी, एसटी, ओबीसी और आद‍िवासी कैटेगरी के लोगों को झारखंड के मुख्‍यमंत्री ने ओल्‍ड ऐज पेंशन (Old Age Pension) की उम्र सीमा को 60 साल से घटाकर 50 साल क‍िया जाएगा. इस ऐलान के बाद झारखण्ड में ख़ुशी की लहर है.

सोरेन ने सरकार के चौथे साल के मौके पर रांची के मोरहाबादी मैदान में आयोजि‍त कार्यक्रम में यह घोषणा की. उन्‍होंने कहा, 'हमारे पड़ोसी राज्य जैसे बिहार, ओडिशा, छत्तीसगढ़ और पश्‍च‍िम बंगाल सीन‍ियर स‍िटीजन को 250 से 300 रुपये तक मंथली पेंशन दे रहे हैं. लेकिन, हम 1000 रुपये पेंशन दे रहे हैं.'

Jharkhand Pension Scheme In Hindi, Old Age Pension Scheme In Jharkhand, Jharkhand Me Old Age Pension

सोरेन ने कहा हम एक कदम आगे जाते हुए आदिवासी और दलित समुदाय के लाभार्थियों के लिए उम्र सीमा को घटाकर 50 साल कर रहे हैं. फ‍िलहाल सरकार की तरफ से यून‍िवर्सल पेंशन स्‍कीम चलाई जाती है. इसके तहत सीन‍ियर स‍िटीजन, द‍िव्‍यांग, स‍िंगल वुमेन, विधवा महिलाओं को हर महीने पेंशन दी जाती है. इस मौके पर 662 लैब टेक्‍न‍िश‍ियन को भी अपाइंटमेंट लेटर द‍िए गए. इसके अलावा ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर्स और 300 से ज्‍यादा हेल्‍थ ड‍िपार्टमेंट से जुड़े अध‍िकार‍ियों को न‍ियुक्‍त‍ि-पत्र बांटे गए. सीएम ने इस मौके पर 4500 करोड़ रुपये की कई परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया.

मुख्‍यमंत्री ने पेशन योजना में ज‍िस तरह बदलाव की बात कही है उसके तहत राज्य के आदिवासी और दलित 50 की उम्र होते ही पेंशन पाने के हकदार होंगे. सरकार ने इस फैसले को लेने के पीछे का कारण बताते हुए कहा क‍ि इस समुदाय में मृत्यु दर ज्‍यादा है और उन्हें 60 साल के बाद नौकरियां भी नहीं मिलतीं. सोरेन ने दावा किया कि साल 2000 में झारखंड राज्य के गठन के बाद 20 साल में महज 16 लाख लोगों को पेंशन का फायदा म‍िला. लेकिन उनकी सरकार ने लाभार्थियों की संख्या बढ़ाकर 36 लाख कर दी है. इनमें 18 साल से ज्‍यादा की उम्र वाली विधवाएं और द‍िव्‍यांग लोग शामिल हैं.'

Next Story