राष्ट्रीय

COVID-19 in India / देश में बढ़ने लगी कोरोना संक्रमितों की संख्या, 45 हजार नए मरीज मिले

Rewa Riyasat News
6 Aug 2021 3:09 AM GMT
MP Jabalpur Corona Virus News
x
29 दिनों में सबसे ज्यादा कोरोना मरीजों की संख्या भारत में मिली है. बीते 24 घंटे के दौरान 45 हजार नए संक्रमित मिले हैं.

देश में एक बार फिर कोरोना वायरस (COVID-19) के मामले बढ़ रहें हैं. पिछले 5 दिनों में से 4 दिन तक रोजाना संक्रमितों का आंकड़ा 40 हजार के पार हुआ है. बीते 24 घंटों के दौरान देश में 45 हजार नए संक्रमित सामने आए हैं. जो 29 दिनों में सबसे अधिक हैं. 7 जुलाई को 45,701 मरीज मिले थे. बात एक दिन में स्वस्थ होने वालों की करें तो गुरुवार को 40,897 संक्रमितों ने कोरोना को मात दी। 465 मरीजों की मौत हो गई.

गुरुवार को सबसे अधिक मामले केरल से आएं हैं. यहां 22,040 मामले मिले हैं. जबकि सबसे अधिक मौतें महाराष्ट्र में हुई हैं. पिछले 24 घंटे के दौरान महाराष्ट्र में 190 संक्रमितों ने कोरोना से दम तोड़ दिया. महाराष्ट्र में भी अचानक से मामलों में बढ़ोत्तरी हुई है. यहां 9,026 केस आए. इससे पहले 20 जुलाई को 9,389 मरीज मिले थे. इसके बाद इसमें गिरावट आती गई.

मध्य प्रदेश में कोरोना के हाल

यहां बुधवार को 11 नए मामले सामने आए, 13 मरीज ठीक हुए और एक मरीज की मौत हो गई. अब तक राज्य में 7.91 लाख लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. इनमें 7.81 लाख लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 10,514 लोगों की मौत हो गई. 152 मरीजों का अभी इलाज चल रहा है.


Next Story