राष्ट्रीय

NIA PFI News: एनआईए ने पीएफआई के 123 लोगों को पकड़ा, एमपी में इस्लामिक संगठन से जुड़े 22 आरोपी हिरासत में

NIA PFI News: एनआईए ने पीएफआई के 123 लोगों को पकड़ा, एमपी में इस्लामिक संगठन से जुड़े 22 आरोपी हिरासत में
x
NIA PFI News: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने एक बार फिर से पॉपुलर फ्रंट ऑफ़ इंडिया (PFI) के खिलाफ छापेमार और धरपकड़ कार्रवाई को अंजाम दिया है

NIA PFI News: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने एक बार फिर से पॉपुलर फ्रंट ऑफ़ इंडिया (PFI) के खिलाफ छापेमार और धरपकड़ कार्रवाई को अंजाम दिया है. मंगलवार को NIA और ED ने मिलकर 9 राज्यों में PFI के कई ठिकानों में छापा मारा है. NIA ने टोटल 123 PFI कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया है.

NIA को मालूम हुआ है कि इस्लामिक संगठन PFI का नेटवर्क पूरे देश में फ़ैल चुका है. मुसलमानों को हिन्दुओं और हिंदुस्तान के खिलाफ भड़काने और जिहाद करने का प्रशिक्षण देने वाले PFI आतंकी संगठन सिमी से जुड़ा हुआ है. NIA ने जब PFI के नेटवर्क की पड़ताल शुरू की तो पता चला कि PFI को गल्फ देशों और मुस्लिम कारोबारियों से बड़े पैमाने में चंदा मिलता है. ताकि वो भारत में 2047 तक खुद की मजबूत सेना खड़ी कर सके और भारत को इस्लामिक देश बना सके

शाहीनबाग से PFI के 30 लोग अरेस्ट

दिल्ली के शाहीनबाग से NIA की टीम ने छापा मारा, जहां से PFI से जुड़े 30 लोगों को हिरासत में लिया गया. इनमे से कुछ के बारे में NIA को टिप मिली थी और कुछ को संदेह के आधार पर पकड़ा गया है.

महाराष्ट्र से 12 PFI कार्यकर्ता गिरफ्तार

NIA ने महाराष्ट्र के औरंगाबाद, जालना, सोलापुर और परबनी और ठाणे में रेड मारी। सोलापुर से एक, औरंगाबाद से 8 ठाणे से 4 कल्याण से एक और भिंडवानी से एक और दो लोगों को मुंब्रा से गिरफ्तार किया गया है.

असम में 25 PFI वर्कर्स गिरफ्तार

असम राज्य के 7 जिलों में NIA ने PFI के अड्डों में रेड मारी जहां कामरूप से 5, गोलपाड़ा से 10, कमिरगंज से 1, उदलगुड़ी से 1, दरंग से 1, धुबरी से 3, और बारपेटा से 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया है

यूपी से 16 PFI आरोपी पकड़ाए

उतर प्रदेश के गाजियाबाद से 12, मेरठ से 3, बुलंदशहर से 1 PFI कार्यकर्ता को पकड़ा गया है जिनमे से बुलंदशहर में पकड़ा गया आरोप पेशे से वकील है.

मध्य प्रदेश के 8 जिलों से 22 PFI संदिग्ध हिरासत में

मध्य प्रदेश में भी PFI का नेटवर्क काफी फ़ैल गया. NIA ने एमपी के 8 जिलों से 22 PFI से जुड़े संदिग्धों को हिरासत में लिया है. इनके बारे में पहले पकड़े गए 4 आरोपियों ने जानकारी दी थी. इंदौर से 5 संदिग्धों को पकड़ा है जिनका नाम ईद टेलर, दानिश गौरी, तौसीफ छीपा, यूसुफ और वसीम है और 3 NIA की पकड़ से भाग गए. भोपाल में SDPI के नेता को हिरासत में लिया है जिसपर PFI को फंडिंग करने का आरोप है. उज्जैन से 4 आरोपी, पकड़े गए हैं

PFI क्या चाहता है जानने के बाद आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे, यहां क्लिक करें और PFI के मिशन इस्लाम इंडिया 2047 के बारे में सब जानें


Next Story