
New Traffic Rule 2022: करोड़ो लोगो के लिए बड़ा अपडेट, अब बाइक चालकों का कटेगा ₹23,000 का चालान, लागू हुआ नया नियम

New Traffic Rule News 2022, New Traffic Rule: देश में बढ़ रही दुर्घटना में लगाम लगाने के लिए सरकार नए नियम लाती रहती है. अभी हाल ही में केंद्र सरकार ने ट्रैफिक नियमो में बड़ा बदलाव किया है. अगर आप भी सड़को में बाइक दौड़ाते है खबर आपके लिए बेहद जरूरी है सिर्फ एक छोटी से भूल आपको भारी चालान करवा सकती है. सड़क पर गाड़ी चलाने के वैसे तो हजारो नियम है लेकिन अभी लागु हुए नए नियम में ध्यान देना बेहद जरूरी है.
New Traffic Rule सरकार के नए ट्रैफिक नियमो के अनुसार एक स्कूटी का 23000 रुपए तक जुर्माना हो सकता है. आज हम आपको विस्तार से बताते है कैसे आपका
New Traffic Rule मुताबिक, अगर कोई भी चालक बिना ड्राइविंग लाइसेंस के स्कूटी के साथ पकड़ा जाता है तो फाइन के तौर पर उन्हें ₹5000 देने होंगे, वही बिना रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (RC) गाड़ी चलाने के लिए 5000₹ का चालान, बिना इंश्योरेंस 2000₹ का चालान, एयर पॉल्यूशन स्टैंडर्ड को तोड़ने के लिए 10,000₹ का जुर्माना और बिना हेलमेट गाड़ी चलाने के लिए 1000₹का जुर्माना आपको भुगतना पड़ सकता है, अब टोटल रुपैया को काउंट कर लीजिए, हो गए ना 23 हजार रुपए का चालान..




