राष्ट्रीय

कांग्रेस के नए अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे: नतीजों से पहले ही राहुल गांधी ने बता दिया

कांग्रेस के नए अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे: नतीजों से पहले ही राहुल गांधी ने बता दिया
x
New Congress President Mallikarjun Kharge: राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव काउंटिंग होने से पहले बता दिया कि मल्लिकार्जुन खड़गे ही कांग्रेस के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष बनेंगे

New Congress President Mallikarjun Kharge: कांग्रेस पार्टी के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ही होंगे, हालांकि चुनाव के नतीजे अभी सामने नहीं आए हैं फिर भी राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने मिडिया के सामने मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) को कांग्रेस का नया प्रेसिडेंट बता दिया है. इधर दिल्ली में वोटों की गिनती चल रही थी और यहां भारत जोड़ो यात्रा पर निकले राहुल ने पहले ही नतीजे घोषित कर दिए. आंध्रप्रदेश से प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए उन्होंने कहा- खड़गे जी से पूछो वही मेरा रोल तय करेंगे। इसका मतलब राहुल गांधी को वोटिंग से पहले ही यह मालूम था कि खड़गे ही कांग्रेस के नए अध्यक्ष होंगे

शशि थरूर ने कहा काउंटिंग में गड़बड़ी हुई

शशि थरूर (Shashi Tharoor) ने कांग्रेस अध्यक्ष निर्वाचन को लेकर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने चीफ इलेक्शन कंपैनर सलमान सोज से इसकी शिकायत की. उन्होंने कहा पंजाब, तेलंगाना और उत्तर प्रदेश में वोटिंग से पहले पोलिंग के दौरान और मतदान के बाद गड़बड़िया हुई हैं. उधर काउंटिंग से पहले ही कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने कह दिया कि 9500 वोट में खड़गे को 7897 वोट मिले हैं.

थरूर के साथ गेम हो गया

शशि थरूर के साथ कांग्रेस चुनाव में गेम हो गया है. उन्होंने मतगड़ना से लेकर पोलिंग प्रक्रिया में सवाल उठाए हैं. चुनाव वाले दिन उन्हें कई राज्यों में पोलिंग बूथ एजेंट भी नहीं दिए गए थे. दरअसल शशि थरूर कांग्रेस में बदलाव लाने की बात करते हैं और वह इसी पक्ष में हमेशा से थे कि कांग्रेस की कमान ग़ैर-गांधी को मिलनी चाहिए

खड़गे का अध्यक्ष बनना पहले से तय था

राहुल गांधी के दिए बयान से साफ जाहिर होता है कि मल्लिकार्जुन खड़गे का कांग्रेस अध्य्क्ष बनना तय था. काउंटिंग से पहले ही राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में मल्लिकार्जुन खड़गे को अपना अध्यक्ष मान लिया। इधर कांग्रेस नेताओं ने काउंटिंग से पहले ही किसे कितने वोट मिले यह बता दिया। दरअसल मल्लिकार्जुन खड़गे नेहरू फैमिली के फेवरेट हैं.


Next Story