
Nepal Plane Crash Video: नेपाल के पोखरा में प्लेन क्रैश! सभी 72 लोगों की मौत! 5 भारतीय भी थे

नेपाल विमान हादसा: नेपाल के पोखरा में एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है (A plane has crashed in Pokhara, Nepal). रविवार 15 जनवरी को काठमांडू एयरपोर्ट से यति एयरलाइन (Yeti Airline) का विमान ATR-72 68 यात्रियों को लिए उड़ान भर रहा था. इसी दौरान प्लेन क्रैश हो गया और उसमे आग लग गई. प्लेन में 68 यात्रियों के अलावा 4 क्रू मेंबर्स थे. Nepal Plane Crash में 4 क्रू मेंबर सहित सभी 68 यात्रियों की मौत हो गई है
येति एयरलाइन के प्रवक्ता सुदर्शन बरतौला ने बताया कि प्लेन ओल्ड एयरपोर्ट और पोखरा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के बीच क्रैश हुआ है. घटनास्थल पर हेलिकॉप्टर से एक रेस्क्यू टीम भेजी गई है. ये हादसा सुबह 8 बजे हुआ है. विमान पोखरा घाटी में सेती नदी की खाई में गिरा है.
दुर्घटनाग्रस्त येति एयरलाइन के विमान में सवार 68 यात्रियों में 10 विदेशी सैलानी थे जिनमे से 5 भारतीय नागरिक थे. जबकि 5 आयरिश, दो कोरियन, एक अफगानी और एक फ्रेंच नागरिक था जबकि 53 लोग नेपाली थे.
नेपाल में प्लेन क्रैश
बताया गया है कि यति एयरलाइन जिस जगह पर क्रैश हुआ है वह एक पहाड़ी क्षेत्र है. रेस्क्यू टीम किसी तरह हादसे वाली जगह में पहुंच गई है और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है. कहा जा रहा है कि सभी लोगों के शवों को जलते हुए प्लेन से बाहर निकाला गया है. इस हादसे में किसी के बच पाने की गुंजाईश नहीं थी
नेपाल प्लेन क्रैश का वीडियो
Nepal Plane Crash Video
#Pokhara Nepal Plane Crash -#नेपाल के #पोखरा में प्लेन क्रैश
— Vaibhav Raj Shukla (@VaibhavRjShukla) January 15, 2023
कुल 72 लोग सवार थे 16 से ज़्यादा शव बरामद
---#Nepal #planecrash pic.twitter.com/m2woikcifB
नेपाल विमान हादसा अपडेट
- 72 लोगों से भरा Yeti Airline का विमान कासकी जिले के पोखरा में पुराने एयरपोर्ट और पोखरा एयरपोर्ट के बीच दुर्घटनाग्रस्त हुआ
- हादसा रविवार सुबह 8 बजे हुआ लेकिन इसकी जानकरी दोपहर 11 बजे हुई
- विमान को कैप्टन कमल केसी उड़ा रहे थे. चार क्रू मेंबर्स के अलावा अन्य 68 यात्रियों में 3 नवजात, 3 बच्चे और 62 वयस्क थे. इस विमान में 10 विदेशी सैलानी थे.
- पोखरा विमान हादसे में अबतक किसी भी व्यक्ति को जिन्दा बाहर नहीं निकाला गया है.
Pokhara Plane Crash Footage
72 passengers were on board. Plane crash at Pokhra International Airport.#nepal #planecrash pic.twitter.com/D1bYaTR1mv
— Aswini Santra 1998 🇮🇳 (@as22sa98) January 15, 2023
Nepal Plane Crash Update
- नेपाल पीएम ने इस हादसे के बाद एमरजेंसी मीटिंग बुलाई है
- हादसे वाली जगह में नेपाली सेना तैनात की गई है
- कहा जा रहा है कि इस हादसे में कोई भी व्यक्ति के जिंदा बचने की उम्मीद न के बराबर है.
- प्लेन जैसे ही खाई में गिरा उसमे धमाका हो गया. अगर टक्कर से किसी की जान बच भी जाती तो आग की लपटों से उसका बचना नमुमकिन है.
Pokhara Viman Hadase Ka Video
#Nepal
— Aishwarya Paliwal (@AishPaliwal) January 15, 2023
72 passengers were on board. Plane crash at Pokhra International Airport. pic.twitter.com/igBoObcCDm
Nepal Viman Hadase Ka Video
Horrifying last moments of an ATR plane crash from Nepal in Pokhara that was bound for Kathmandu. All 72 people on board are dead. pic.twitter.com/4JZIvnThPQ
— Wajahat Kazmi (@KazmiWajahat) January 15, 2023
नेपाल के पोखरा में विमान क्रैश
नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड ने Pokhra Plane Crash पर दुःख व्यक्त किया है. उन्होंने हादसे को लेकर कैबिनेट मीटिंग बुलाई है. मिली जानकारी के मुताबिक प्लेन में बैठे ज़्यादातर यात्री टूरिस्ट थे. नेपाली मिडिया के अनुसार यह हादसा पोखरा के पुराने डॉमेस्टिक एयरपोर्ट और पोखरा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के बीच हुआ है.
कहा गया है कि Yeti Airline का विमान ATR-72 एक 72 सीट वाला विमान है जिसमे 68 यात्री और 4 क्रू मेंबर यानी 72 लोग सवार थे. नेपाल प्लेन क्रैश का वीडियो भी सामने आया है जिसमे प्लेन जमीन में गिरते हुए दिखाई दे रहा है.




