राष्ट्रीय

Mustard Oil Price: 138 करोड़ लोगो के लिए गुड न्यूज़! इतना सस्ता हो गया सरसों का तेल, जानिए खाने वाले तेलों की Latest Rate List

Mustard Oil Price 2023
x

Mustard Oil Price 2023

Mustard Oil Price 2023: सरसों के तेल सहित अन्य खाद्य तेलों के दामों में गिरावट आ सकती है.

Sarso Ke Tel Ki Kimat, Edible oil price in india: खाद्य तेलों में लगातार बढ़ती मंहगाई से आम जन की रसोई का तड़का कमजोर होता जा रहा है। इसी बीच खबर आ रही है कि सरसों (mustard oil price down) सहित अन्य खाद्य तेलों के दामों गिरावट आ सकती है। ऐसे में एक बार फिर आम जन की रसोई जायके दार होगी।

70 रूपये तक गिर सकते है दाम Sarso ke tel ki kimat kitni hai

जो खबरें आ रही है उसके तहत खाद्य तेलों के दामों में 30 रूपये से 70 रूपये तक की गिरावट आ सकती है। पोटर्ल पर एमआरपी में हर दिन बदलांव आ रहा है। तो वही संभावना है कि 70 रूपये तक तेलों के दाम कंम हो सकते है।

तेल में मंहगाई की यह है वजह Sarso Tel Ki kimat Kya Hai

mustard oil price दरअसल सरसों का तेल, मूगंफली, पामोलिव आदि तेलों में मंहगाई की जो वजह सामने आ रही है उसमें शुल्क मुक्त आयातित तेल फायदा न होना, उपभोक्ताओं को सूरजमुखी और सोयाबीन तेल को प्रीमियम जमा करके खरीदना पड़ रहा है. वहीं, शुल्कमुक्त आयात छूट से सरकार के राजस्व को भी नुकसान हो रहा है।

तो वही एक कारण यह भी है कि देश के किसानो की लागत में लगातार मंहगाई आ रही है। तकरीबन 25 फीसदी लागत मंहगी हो गई। जिसके चलते इसका सीधा असर तेल के बढ़ती कीमतों पर पढ़ता है।

खाने वाले तेल के लेटेस्ट रेट्स Khane wale tel ke latest price

>> सरसों तिलहन - 6,620-6,670 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये प्रति क्विंटल

>> मूंगफली - 6,605-6,665 रुपये प्रति क्विंटल

>> मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) - 15,620 रुपये प्रति क्विंटल

>> मूंगफली रिफाइंड तेल 2,465-2,730 रुपये प्रति टिन

>> सरसों तेल दादरी- 13,140 रुपये प्रति क्विंटल

>> सरसों पक्की घानी- 1,195-2,125 रुपये प्रति टिन

>> सरसों कच्ची घानी- 2,055-2,180 रुपये प्रति टिन

>> तिल तेल मिल डिलिवरी - 18,900-21,000 रुपये प्रति क्विंटल

>> सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 13,050 रुपये प्रति क्विंटल

>> सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 12,900 रुपये प्रति क्विंटल

>> सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 11,450 रुपये प्रति क्विंटल

>> सीपीओ एक्स-कांडला- 8,450 रुपये प्रति क्विंटल

>> बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 11,600 रुपये प्रति क्विंटल

>> पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 10,000 रुपये प्रति क्विंटल

>> पामोलिन एक्स- कांडला- 9,100 रुपये (बिना जीएसटी के) प्रति क्विंटल

>> सोयाबीन दाना - 5,530-5,630 रुपये प्रति क्विंटल

>> सोयाबीन लूज- 5,275-5,295 रुपये प्रति क्विंटल

>> मक्का खल (सरिस्का)- 4,010 रुपये प्रति क्विंटल

Next Story