राष्ट्रीय

MP: कांग्रेस सरकार के 55 दिन, 736 अफसरों के तबादले, पढ़ें पूरी खबर...

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 6:04 AM GMT
MP: कांग्रेस सरकार के 55 दिन, 736 अफसरों के तबादले, पढ़ें पूरी खबर...
x
Get Latest Hindi News, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, Today News in Hindi, Breaking News, Hindi News - Rewa Riyasat

भोपाल। राज्य सरकार ने रविवार को 18 और आईपीएस अफसरों के तबादले कर दिए। इनमें डेढ़ महीने पहले स्पेशल डीजी इंटेलिजेंस बने संजय राणा का भी नाम है। अब उनकी जगह एडीजी कैलाश मकवाना स्पेशल डीजी इंटेलिजेंस का काम देखेंगे।

पूर्व डीजीपी ऋषि कुमार शुक्ला की सलाह पर राणा को 2 जनवरी को ही स्पेशल डीजी इंटेलिजेंस बनाया गया था, लेकिन शुक्ला के सीबीआई डायरेक्टर बनने के बाद राणा को भी हटा दिया गया। अब उन्हें स्पेशल डीजी ट्रेनिंग बना दिया गया है। शुक्ला की एक और करीबी अधिकारी अनुराधा शंकर भी ट्रेनिंग में एडीजी हैं। जब से कांग्रेस सरकार बनी, तब से अब तक 55 दिनों में 736 अफसरों के तबादले किए जा चुके हैं। भाजपा ने सरकार पर आनन-फानन में अफसरों के तबादले करने पर सवाल उठाए हैं। जबकि मुख्यमंत्री कमलनाथ का कहना है कि भाजपा सरकार के समय से प्रदेश में प्रशासनिक व्यवस्था ठप हो गई थी, तो उसे सुधार रहा हूं। इस प्रक्रिया में फेरबदल तो होता ही है। इसमें भाजपा के पेट में न जाने क्यों दर्द हो रहा है। नाम वर्तमान पदस्थापना नवीन पदस्थापना अशोक दोहरे स्पे. डीजी, एसआईएसएफ स्पे. डीजी सायबर संजय राणा स्पे. डीजी, इंटेलिजेंस स्पे. डीजी, ट्रेनिंग अरुणा मोहन राव स्पे. डीजी सायबर एडीजी रेल राजीव टंडन एडीजी रेल एडीजी सीआईडी कैलाश मकवाना एडीजी, सीआईडी एडीजी, इंटेलिजेंस डी. श्रीनिवास राव एडीजी, ईओडब्ल्यू एडीजी, प्रबंध अनिल कुमार एडीजी, शिकायत एडीजी, सीएसएआरए राजा बाबू सिंह आईजी एसएएफ, जबलपुर आईजी, ग्वालियर जोन चंचल शेखर आईजी, कार्मिक पीएचक्यू आईजी, रीवा जोन उमेश जोगा आईजी, रीवा जोन आईजी एसएएफ, जबलपुर अंशुमान यादव आईजी, ग्वालियर जोन आईजी, पीएचक्यू अशोक गोयल डीआईजी महिला अपराध,ग्वालियर डीआईजी चंबल रेंज, मुरैना मनोहर सिंह वर्मा डीआईजी ग्वालियर रेंज डीआईजी खरगोन रेंज अवध किशोर पांडे डीआईजी पीटीआरआई डीआईजी ग्वालियर, रेंज गौरव राजपूत डीआईजी महिला अपराध, इंदौर डीआईजी रतलाम रेंज डॉ. आशीष डीआईजी एसबी पीएचक्यू डीआईजी रतलाम तबादला संशोधित कर यथावत एसबी अनिल सिंह कुशवाह कमांडेंट, 15वीं बटा. इंदौर पुलिस अधीक्षक, पन्ना विवेक सिंह पुलिस अधीक्षक पन्ना कमांडेंट 15वीं बटा. इंदौर (एसपी पन्ना बनाए गए अनिल सिंह कुशवाह को अटेर, भिंड के उप चुनाव के समय कांग्रेस की शिकायत पर भिंड एसपी के पद से हटाया गया था। चुनाव के बाद सरकार ने दोबारा उन्हें भिंड एसपी पदस्थ किया था। उन्हें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का करीबी माना जाता है। कांग्रेस सरकार ने अब उन्हें एसपी पन्ना बनाया है।) पिछले साल 18 दिसंबर से जारी हैं तबादले, हर दिन 13 अफसर बदले 17 दिसंबर 2018 को प्रदेश में नई सरकार अस्तित्व में आने के अगले दिन से ही आईएएस-आईपीएस अफसरों के तबादले शुरू हो गए थे। दिनों के हिसाब से देखें तो कांग्रेस सरकार मेंे हर दिन 13 अफसर बदले गए। कुछ दिन पहले जारी हुई आईएएस की सूची में प्रमोद अग्रवाल को नगरीय विकास विभाग से हटा दिया गया, जबकि उन्हें डेढ़ महीने ही हुए थे। मंत्रालय सूत्रों के मुताबिक राजधानी से बाहर एक अफसर के तबादले पर 10 से लेकर 30 हजार रुपए तक का खर्च उसकी शिफ्टिंग व रेनोवेशन में होता है। किस महीने कितने ट्रांसफर दिसंबर : 18 को - एक आईएएस अफसर 19 को - मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव के साथ 6 आईएएस की सूची 20 को - एक आईएएस, दो आईपीएस 21 को - 42 आईएएस अधिकारी 26 को - 16 आईएएस अधिकारी 27 को - एक आईएएस अधिकारी जनवरी 2 को - एक आईपीएस अधिकारी 3 को - 4 आईपीएस अधिकारी 11 को - 49 आईपीएस अधिकारी 16 को - 31 आईएएस अधिकारी 17 को - 20 आईपीएस अधिकारी 25 को - एक आईएएस अधिकारी व एक बिजली विभाग में जूनियर इंजीनियर 28 को - 9 आईएएस अधिकारी 29 को - एक आईएएस-आईपीएस व बिजली विभाग का असिस्टेंट इंजीनियर फरवरी 6 को - दो आईएएस अधिकारी 8 को - 34 आईपीएस व एक एसपीएस अधिकारी 9 को- 152 डीएसपी और 33 एएसपी 10 को - 18 आईपीएस अधिकारी - नगरीय विकास में 170 तबादले - उच्च शिक्षा में 49 प्रतिनियुक्ति रद्द, रेवेन्यू में 30 तबादले - स्कूल शिक्षा में 4, राजस्व विभाग में तबादले 2 जनवरी को ही उन्हें पूर्व डीजीपी ऋ षि कुमार शुक्ला की सलाह पर बनाया था स्पेशल डीजी, उनके जाते ही हटाया इतने अफसर बदले आईएएस : 111 आईपीएस : 138 (उच्च शिक्षा में 49, राजस्व में 30, स्कूल शिक्षा में 4 व अन्य विभागों में तबादले) दिग्विजय के करीबी मकवाना 15 साल से दूर हैं फील्ड से मकवाना 15 साल से फील्ड से दूर हैं। बतौर एडीजी इंटेलिजेंस उन्हें अपना नया नेटवर्क तैयार करना पड़ेगा। मकवाना को पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह का करीबी माना जाता है। स्पेशल डीजी अशोक दोहरे पूर्व में भी एडीजी सायबर रह चुके हैं। उन्हें सायबर का एक्सपर्ट माना जाता है। उनके रहते सायबर पुलिस ने डिब्बा कारोबार का बड़ा गिरोह पकड़ा था। बिना सोचे हो रहे तबादले : केएस शर्मा, पूर्व मुख्य सचिव, मप्र राज्य पुलिस : 185 नगरीय विकास : 170

Aaryan Dwivedi

Aaryan Dwivedi

    Next Story