राष्ट्रीय

केरल के मौलाना ने जन्नत की हूरों और अल्लाह के लिए ऐसी बात कही जिसे सुन के आप माथा पीटने लगेंगें

केरल के मौलाना ने जन्नत की हूरों और अल्लाह के लिए ऐसी बात कही जिसे सुन के आप माथा पीटने लगेंगें
x

मौलाना ईपी अबूबकर कासमी से जानिए जन्नत के राज/ फाइल फोटो  

मौलाना ने कहा जन्नत में अल्लाह देते हैं बड़े स्तन वाली महिलाऐं जो पेशाब और शौच नहीं जाती, मौलाना के इस बयान से ये तो क्लीयर हो गया कि वह औरतों की किस नज़रिये से देखते हैं

केरल के रहने वाले मौलाना ईपी अबूबकर कासमी द्वारा ज़िंदा लोगों को जन्नत का ख्वाब दिखाने का काम करते हैं। हाल ही में उन्होंने मलयालम भाषा में लोगों को जन्नत होने वाली राज़ की बात बताई है हां ये बात अलग है कि मौलाना का जन्नत जाना अभी तो नहीं हुआ और ना ही उन्होंने किसी जन्नत की हूर से मुलाकत की लेकिन फिर भी उन्होंने वहां खा माहौल कैसा है ये लोगों को बताया।

मौलाना ने जो भाषण दिया उससे विवाद खड़ा हो गया, दरअसल सभा में मुसलसल ईमान के बंदे मौलाना साहेब की वाणी का आनंद ले रहे थे और मौलाना लोगों को ये बता रहे थे कि मियां जन्नत में तो..... मजे ही मजे हैं। .जन्नत में जाने वालों को बड़े-बड़े स्तन वाली महिलाऐं मिलती हैं, शराब की नदियां बहती हैं, और लोगों -बड़े बाग़ और बगीचे की सुविधा मिलती है। उन्होंने कहा कि अल्लाह के जन्नत में जो हूरें होती हैं वो पेशाब और शौच नहीं जाती। मौलाना ने कहा की जन्नत में जाने वालों की गोद में हूरें आकर बैठती हैं।

मौलाना के हिसाब से जन्नत में और क्या-क्या है

जो विवादित वीडियो वायरल हुआ है उसमे मौलाना साहेब ये कहते हुए नज़र आ रहे हैं कि ' अगर जन्नत में जाने वाले मुस्लिम को बड़े-बड़े स्तन वाली महिलाओं की ज़रूरत होगी तो अल्लाह उन्हें उनकी पसंद की हूरें देते हैं। जन्नत में अल्लाह ने शराब की नदी की व्यवस्था की है, वहां शराब पिने में कोई प्रतिबधं नहीं है। वैसे कुरान में शराब पीने को हराम माना गया है लेकिन मौलाना ने कहा अल्लाह ने खुद शराब की नदी बनाई है।

विवाद क्यों हो गया

इस वीडियो के जारी होने के बाद अल्लाह और महिलाओं के बारे में ऐसी बातें बोलने वाले मौलाना विवाद में फंस गए हैं, इससे ये तो क्लीयर हो गया है कि मौलाना साहेब महिलाओं के प्रति कितनी अच्छी सोंच रखते हैं। हालाँकि करेल सरकार ने अभी तक मौलाना पर कोई कार्रवाई नहीं की है। लेकिन लोगों ने ट्विटर पर अपना रिऎक्शन देना शुरू कर दिया है। लोग मौलाना की ऐसी बातों में आपत्ति जाता रहे हैं। एक यूज़र ने एक्टर राणा अय्यूब और सबा नकवी को टैग करते हुए पूछा है की क्या ये सही है?


Next Story