राष्ट्रीय

LPG Cylinder: एलपीजी सिलेंडर को लेकर हुआ बड़ा ऐलान, जानिए

LPG cylinder
x

LPG Price 

LPG Cylinder को लेकर बड़ा ऐलान हो गया है. आपका जानना जरूरी है.

LPG, lpg price , LPG Price Down, commercial cylinder , commercial cylinder price, LPG Cylinder: घरेलू गैस का उपयोग देश के लगभग हर घर में हो रहा है. बढ़ती महंगाई आम लोगो के लिए झटका बनकर सामने आ रहे है. बता दे की घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के दामों में 50 रुपये की बढ़ोतरी हुई है. लेकिन इसी बीच जनता को एक मोर्चे पर राहत भी मिली है. दरअसल, इस दौरान 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल सिलेंडर के दामों में कटौती की गई है.

ये है नए दाम

आपको बता दे की कमर्शियल सिलेंडर पर 9 रुपये की मामूली कटौती की है इसके बाद दिल्ली में अब कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 1 मार्च 2022 को तय की गई कीमत 2012 रुपये से घटकर 2003 रुपये हो गई है. वहीं, कमर्शियल सिलेंडर की कीमत कोलकाता में 2095 रुपये से 8 रुपये कम होकर 2087 रुपये हो गई है. दिल्‍ली में 1 फरवरी 2022 को इसकी कीमत 1907 तो कोलकाता में 1987 और मुंबई में 1857 व चेन्‍नई में 2040 रुपये थी. वहीं नए साल के पहले दिन राजधानी दिल्ली में कमर्शियल सिलेंडर के दाम 1998.50 रुपये थे. वहीं, मुंबई में 2076, कोलकाता में 1948.50 रुपये और चेन्‍नई 2131 रुपये थी.


ऐसे बढ़े दाम

तारीख दिल्‍ली मुंबई कोलकाता चेन्‍नई

22 मार्च 2003 2087 1954.5 2137.5

1 मार्च 2012 2095 1963 2145.5

1 फरवरी 1907 1987 1857 2040

1 जनवरी 1998.5 2076 1948.5 2131

LPG Cylinder में 50 रुपये का इजाफा होने के बाद 22 मार्च 2022 से दिल्‍ली में 14 किग्रा वाला सिलेंडर 949.5 रुपये का हो गया है. पहले यह 899.50 रुपये का था. इसके अलावा घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में वृ‍द्धि के साथ ही तेल कंपनियों ने 5 किलोग्राम और 10 किलोग्राम वाले सिलेंडर के दाम भी बढ़ा दिए हैं. अब 5 किलो का एलपीजी सिलेंडर 349 रुपये में और 10 किग्रा का सिलेंडर 669 रुपये में मिलेगा.

Shashank Dwivedi | रीवा रियासत

Shashank Dwivedi | रीवा रियासत

Next Story