राष्ट्रीय

Live: अटारी पर हलचल तेज, कुछ पलों में पहुंचेंगे अभिनंदन, वायुसेना के अफसर मौजूद

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 6:05 AM GMT
Live: अटारी पर हलचल तेज, कुछ पलों में पहुंचेंगे अभिनंदन, वायुसेना के अफसर मौजूद
x
Get Latest Hindi News, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, Today News in Hindi, Breaking News, Hindi News - Rewa Riyasat

अमृतसर/चंडीगढ़। आखिरकार वो पल आ गया जब देश का जाबांज वायुसेना का विंग कमांडर भारत लौट आया है। अटारी सीमा पर हलचल तेज हुई है और इंटिग्रेटेड चेक पोस्ट से वायुसेना और सेना के अधिकारियों के वाहन सीमा की तरफ गए हैं। बस कुछ पलों का और इंतजार जिसके बाद विंग कमांडर इस रास्ते से भारत की धरती पर कदम रखेंगे।

अटारी सीमा से उन्हें सीधे अमृतसर एयरपोर्ट ले जाया जाएगा और वहां से उन्हें विशेष विमान से दिल्ली ले जाया जाएगा। अभिनंदन के आने की खबर से बाहर खड़े लोगों में भारी उत्साह है और बेसब्री से उनका इंतजार कर रहे हैं। बुधवार को मिग-21 से पाक विमानों को खदड़ने के दौरान पाक सीमा में पहुंच गए अभिनंदन को वहां की सेना ने हिरासत में ले लिया था।

हालांकि, भारत और दुनिया के दबाव में आकर पाक पीएम ने गुरुवार को अभिनंदन को रिहा करने की घोषणा की जिसके बाद अब वो वाघा सीमा से भारत लौट रहे हैं। उनके स्वागत के लिए उनके माता-पिता के अलावा एयरफोर्स की टीम और कईं बड़े अधिकारी वहां मौजूद हैं। अभिनंदन को वायुसेना अधिकारियों की टीम रिसीव करेगी।

बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी रद्द, बस फ्लैग सेरेमनी होगी अभिनंदन के आने पर सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए रोजाना होने वाली बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी रद्द कर दी गई है। इसके बाद यहां पहुंचे लोगों में मायूसी है लेकिन अभिनंदन के आने का जोश भी है। सुबह से ही यहां सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। राज्य के मुख्यमंत्री को भी यहां आने की अनुमति नहीं दी गई है। अमृतसर के डीसी शिव दुलार ढिल्‍लों ने मीडिया से बातचीत में कहा कि यह सेरेमनी नहीं हो होगी। सेरेमेनी देखने पहुंचे लोगों को वापस लौटा दिया गया है।

बताया जाता है कि दर्शकों को सेरेमनी के लिए देखने के लिए अंदर प्रवेश दे दिया गया था, लेकिन बाद में उनका वहां से हटा दिया गया। इससे पहले 1999 में कारगिल युद्ध के दौरान रिट्रीट सेरेमनी यहां बंद हुई थी। इसके बाद दिसंबर 2014 में पाकिस्तान में वाघा बॉर्डर पर हुए आत्मघाती हमले के बाद बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी तीन दिन के लिए बंद कर दी गई थी। इसके बाद सितंबर 2016 में सर्जिकल स्ट्राइक के बाद बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी को एक दिन के लिए कैंसिल कर दिया गया था।

सुबह से ही तिरंगा लिए काफी संख्‍या में खड़े हैं लोग, कड़ी सुरक्षा अमृतसर के डिप्टी कमिश्नर शिव दुलार सिंह ढिल्लों ने कहा कि विंग कमांडर अभिनंदन को रिसीव करने के लिए एयरफोर्स के अधिकारियों की टीम आई हुई है। यह पूछे जाने पर कि क्या मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह उन्हें रिसीव करने के लिए पहुंचेंगे तो ढिल्‍लों ने कहा कि एयर फोर्स में रिसीव करने का एक सेट प्रोटोकाल है। उसके मुताबिक ही अभिनंदन को रिसीव किया जाएगा। सीमा पर सुबह से ही काफी संख्‍या में लोग पहुंचे गए और उनका आना जारी है। बीएसएफ के अलावा पंजाब पुलिस भी पूरे इलाके में सुरक्षा के लिए तैनात है।

देशभक्ति के जोश व जूनून से गूंजा पूरा वाघा-अटारी क्षेत्र बॉर्डर पर पूरा माहौल देशभक्तिमय हो गया है। लोग हाथों में राष्‍ट्रीय ध्‍वज लेकर भारत माता की जय और सेना के समर्थन में घोष कर रहे हैं। ढोल की थाप पर लोग तिरंगे के संग नाच-गा रहे हैं। लोगाें ने फूलों की मालाएं ले रखी है और विंग कमांडर अभिनंदन के स्‍वागत के लिए पलक पांवड़े बिछा रखे हैं। लोग 'हाउज द जोश' का नारा भी लगा रहे हैं। लोगों के घोष से पाकिस्‍तान के सीमांत क्षेत्र की गूंज रहे हैं। चारों ओर देशभक्ति का जोश और जूनून नजर आ रहा है।

Aaryan Dwivedi

Aaryan Dwivedi

    Next Story