राष्ट्रीय

Lata Mangeshkar Death: नहीं रही सुर कोकिला लता मंगेशकर, ये है उनके सदाबहार गाने

Lata Mangeshkar Death: नहीं रही सुर कोकिला लता मंगेशकर, ये है उनके सदाबहार गाने
x
Lata Mangeshkar Death: लता मंगेशकर को सुर कोकिला के नाम से जाना जाता था. 92 साल की उम्र में लता का निधन हो गया.

Lata Mangeshkar Death: लता मंगेशकर को सुर कोकिला के नाम से जाना जाता था. 92 साल की उम्र में लता का निधन हो गया. लता के जाने के बाद उनसे प्यार करने वालो को बड़ा झटका लगा है. लता दीदी के नाम से जानी जाती थी. लता दीदी की मधुर आवाज की दुनिया दीवानी थी. लता मंगेशकर करोडो लोगो को अकेला छोड़कर चल गई.

लता का जन्म मध्यप्रदेश के इंदौर में हुआ था. सिंगर ने कई भाषाओं में गाना गाकर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में अपना नाम दर्ज किया था. लता को म्यूजिक इंडस्ट्री का भगवान कहा जाता है.

यही नहीं ज्यादातर लता मंगेशकर देश के जवानो के लिए गाना जाती थी. जिससे उन्हें एक सच्चा देशभक्त भी कहा जाता था. आज हम आपको लता के ऐसे ही गाने के बारे में बताने जा रहे है जो आज तक लोगो के दिल और दिमाग में कब्ज़ा कर रखा है.

ये है टॉप 10 फेमस गाने

1. ऐ मेरे वतन के लोगों जरा आंख में भर लो पानी

2.वंदे मातरम (आनंद मठ)

3.लग जा गले कि फिर ये हसीं रात हो न हो (साधना)

4.प्यार किया तो डरना क्या (मुगल-ए-आजम)

5.आप की नजरों ने समझा प्यार के काबिल मुझे (अनपढ़)

6.ये जिंदगी उसी की है, जो किसी का हो गया (अनारकली)

7.तुझसे नाराज नहीं जिंदगी हैरान हूं मैं (मासूम)

8.आज फिर जीने की तमन्ना है, आज फिर मरने का इरादा है (गाइड)

9.पर्बत के पीछे चंबे दा गांव (महबूबा)

10.हाय-हाय ये मजबूरी, ये मौसम और ये दूरी (रोटी, कपड़ा और मकान)

Next Story