राष्ट्रीय

KVS TGT PGT Answer Key 2023: केवीएस में भर्ती के लिए आंसर की हुई जारी, डायरेक्ट लिंक से करें चेक

KVS TGT PGT Answer Key 2023
x
KVS TGT PGT Answer Key 2023 Direct Link: केंद्रीय विद्यालय (Kendriya Vidhyalay Sansthan) ने टीजीटी और पीजीटी पोस्ट के लिए प्रोविजनल आंसर की (Provisional Answer Key) जारी कर दी है.

KVS TGT PGT Answer Key 2023 Direct Link: केंद्रीय विद्यालय (Kendriya Vidhyalay Sansthan) ने टीजीटी और पीजीटी पोस्ट के लिए प्रोविजनल आंसर की (Provisional Answer Key) जारी कर दी है. ऐसे अभ्यर्थी जो इस परीक्षा में शामिल हुए थे वो आधिकारिक वेबसाइट kvsangathan.nic.in के माध्यम से आंसर की चेक कर सकते हैं. इसके साथ ही आंसर की के खिलाफ तय समय में आपत्ति भी दर्ज कराई जा सकती है. इसके लिए जल्द ही लिंक एक्टिव कर दी जाएगी.

जानकारी के अनुसार आपत्तियों के निपटारे के बाद फाइनल आंसर की और रिजल्ट जारी किया जाएगा. इस भर्ती परीक्षा के माध्यम से PGT, TGT, PRT, Assistant Engineer, Finance Officer और Hindi Translation जैसे पदों पर नियुक्तियां की जानी है. इस भर्ती परीक्षा का आयोजन 12 फरवरी 2023 से 1 मार्च 2023 तक किया गया था.

KVS TGT PGT Answer Key 2023: केवीएस आंसर की ऐसे करें चेक

  • सबसे पहले KVS की ऑफिसियल वेबसाइट kvsangathan.nic.in पर विजिट करें.
  • यहां होमपेज पर Announcements नाम के कॉलम में क्लिक करें.
  • यहां Notice regarding downloading the OMR sheet and answer key for the post of PGTs, TGTs, PRT, Assistant Engineer, Finance Officer and Hindi Translator in KVS to be filled through Direct Recruitment पर क्लिक करें.
  • अब एक नया पेज खुलेगा.
  • आंसर की डाउनलोड करके प्रिंट कर लें.
Next Story