राष्ट्रीय

Jio 5G Sim Latest Update 2022: सिर्फ इन स्मार्टफोन में चलेगा JIO का 5G सिम, लिस्ट हुई जारी, फटाफट जाने

Jio 5G Sim Latest Update 2022
x

Jio 5G Sim Latest Update 2022

Jio 5G Bands In Hindi: 5G स्पेक्ट्रम की नीलामी लगभग पूरी हो चुकी है. आपको बता की सबसे ज्यादा बैंड्स JIO ने ही खरीद डाले है.

Jio 5G Sim Latest Update In Hindi, Jio 5G Support Smartphones List: 5G स्पेक्ट्रम की नीलामी लगभग पूरी हो चुकी है. आपको बता की सबसे ज्यादा बैंड्स JIO ने ही खरीद डाले है. जियो की बता करे तो इस कंपनी ने 700MHz, 800MHz, 1800MHz, 3300MHz और 26GHz Band में Spectrum हासिल किया है.

5G नेटवर्क के पहले ही कई 5G Smartphones बाजार में लांच कर दिए गए थे. बता दे की कुछ Smartphones में 4 या फिर 5 बैंड्स (कुछ 2 या 3 बैंड्स भी) का सपोर्ट मिलता है और वहीं कुछ स्मार्टफोन्स में 11 से 12 बैंड्स का सपोर्ट मिल जाता है.

Jio 5G अक्टूबर में लांच होने जा रहा है. बता दे की 5G Spectrum की नीलामी में जियो ने पैसे को बहा डाले है. इस बैंड्स को अलग रूप में देखें तो कंपनी ने N28, N5, N3, N77 और N258 बैंड्स में स्पेक्ट्रम को खरीदा है, इसमें 700MHz यानी N28 बैंड में पैन इंडिया 5G सर्विस मिलेगी.

इन स्मार्टफोन में चलेगा Jio 5G

iQOO 9 कुछ दिन पहले ही लॉन्च हुआ है और इस स्मार्टफोन में ni, n3, n5, n8, n28, n40, 4l, n77, n78 बैंड्स का सपोर्ट मिलता है. यानी इसमें आप Jio 5G का पूर्ण रूप से इस्तेमाल कर सकते हैं, Redmi K50i भी हाल ही में लॉन्च हुआ है और इसमें NI, N3, N5, N7, N8, N20, N28A, N38, N40, N41, N77, N78 बैंड्स का सपोर्ट मिलता है इसका मतलब यह है कि Jio 5G इस फोन में भी चल जाएगा. अगर आप जानना चाहते हैं कि आपके मौजूदा स्मार्टफोन में 5G चलेगा या नहीं तो आपको ब्रांड के Official Website पर जाना होगा. मॉडल को सर्च करना होगा और उसके Specifications को चेक करना होगा और आप कनेक्टिविटी ऑप्शन में भी देख सकते हैं कि आपका फोन 5जी को सपोर्ट करेगा या नहीं।

Next Story