राष्ट्रीय

ISI Agent Killed In Nepal: नेपाल में पाकिस्तानी ISI एजेंट का एनकाउंटर, भारत में नकली करेंसी का बड़ा सप्लायर था

ISI Agent Killed In Nepal: नेपाल में पाकिस्तानी ISI एजेंट का एनकाउंटर, भारत में नकली करेंसी का बड़ा सप्लायर था
x
Pakistani ISI Agent in Nepal: जिस ISI एजेंट को नेपाल में मारा गया है वो भारत में नकली नोटों को सप्लाई करने का काम करता था

ISI Agent Killed In Nepal: नेपाल में एक पाकिस्तानी ISI एजेंट का एनकाउंटर हो गया. उसे दौड़ा-दौड़कर गोली मारी गई. बताया गया है कि जिस ISI Agent को मारा गया है उसने भारत की नाक में दम कर रखा था. वह बड़े पैमाने पर भारत में नकली नोटों की सप्लाई करता था. ISI एजेंट के एनकाउंटर का वीडियो वायरल हो गया है।

घटना 19 सितम्बर की रात की बताई जा रही है. काठमांडू में उसका एनकाउंटर हुआ है. जिस ISI एजेंट की मौत हुई है उसका नाम लाल मोहम्मद (Laal Mohammad) उर्फ़ अलियास मोहम्मद दर्जी (Alias Mohammad Darji) बताया गया है.

नेपाल में ISI एजेंट का एनकाउंटर

Encounter of ISI agent in Nepal: लाल मोहम्मद उर्फ़ अलियास मोहम्मद दर्जी नेपाल में रहकर पाकिस्तान की ख़ुफ़िया एजेंसी ISI के लिए काम करता था. वह पाकिस्तान से फेक इंडियन करेंसी को लाता था और भारत में इसकी सप्लाई करता था. वह बांग्लादेश और नेपाल में भी यही काम करता था.

दाऊद इब्राहिम के लिए काम करता था

बताया गया है कि काठमांडू में जिस ISI एजेंट लाल मोहम्मद का एनकाउंटर हुआ है वो ना सिर्फ ISI बल्कि अंडरवर्ल्ड गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम (Dawood Ibrahim) के लिए भी काम करता था.

काठमांडू में आईएसआई एजेंट का एनकाउंटर

ISI एजेंट के एनकाउंटर का वीडियो CCTV कैमरा में रिकॉर्ड हो गया. लाल मोहम्मद अपनी कार से जैसे ही नीचे उतरा वैसे ही दो बंदूकधारी अधिकरियों ने उसपर धड़ाधड़ फायरिंग शुरू कर दी. लाल मोहम्मद अपनी कार के सहारे किसी तरह गोलियों से बचता रहा. मगर दो तरफा फायरिंग के दौरान उसके शरीर में कई गोलियां लगीं और वह जमीन में गिर गया. और मौके पर ही उसकी मौत हो गई. इस दौरान लाल मोहम्मद की बेटी उसे बचाने के लिए पहली मंजिल से छलांग मारते हुए भी दिखाई देती ा.

Next Story