राष्ट्रीय

Indigo Airplane Emergency Landing in Karachi: UAE से हैदराबाद आ रही इंडिगो फ्लाइट की कराची में एमरजेंसी लैंडिंग

Indigo Airplane Emergency Landing in Karachi: UAE से हैदराबाद आ रही इंडिगो फ्लाइट की कराची में एमरजेंसी लैंडिंग
x
Indigo Airplane Emergency Landing in Karachi: UAE के शारजाह से हैदराबाद आने वाली इंडिगो फ्लाइट की पाकिस्तान के कराची में एमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी, दो हफ्ते पहले Spicejet की फ्लाइट के साथ भी ऐसा ही हुआ था

Indigo Airplane Emergency Landing in Karachi: यूनाइटेड अरब अमीरात के शारजाह से हैदराबाद को आने वाली इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट की पाकिस्तान के कराची में एमरजेंसी लैंडिग हुई, शनिवार-रविवार की रात 12:41 मिनट पर फ्लाइट शारजाह एयरपोर्ट से उड़ान भरी रात 2:50 पर हैदराबाद में प्लेन लैंड होना था मगर 2:42 मिनट में प्लेन को कराची एयरपोर्ट में लैंड करना पड़ा. जानकारी के अनुसार पाइलट ने प्लेन में एक खराबी नोटिस की जिसके बाद प्लेन की एमरजेंसी लैंडिग करनी पड़ी.

गौरतलब है कि पिछले हफ्ते ही भारत से दुबई जा रही स्पाइसजेट विमान के साथ भी तकनिकी खराबी आने से उसे कराची में लैंड करना पड़ा था. दो हफ्ते के भीतर यह दूसरी घटना है जब UAE और भारत से आने-जाने वाले विमानों की एमरजेंसी लैंडिंग कराची में हुई है.

कराची में इंडिगो की एमरजेंसी लैंडिंग

बता दें कि जैसे ही प्लेन शारजाह से उड़ान भरा, कुछ दूरी तक सब कुछ ठीक था. प्लेन भारत ी हवाई सीमा से कुछ ही दूरी पर था. प्लेन समंदर के ऊपर उड़ रहा था, इसी बीच पाइलट को विमान में कुछ तकनिकी खराबी नज़र आई, रिस्क ना लेते हुए पाइलट ने अपनी सूझ-बूझ से फ्लाइट को नजदीकी एयरपोर्ट में लैंड करने की सोची। पाइलट ने तुरंत कराची एयरपोर्ट ऑथरिटी से संपर्क किया और इजाजत मिलते ही रनवे में विमान को लैंड करा दिया।

प्लेन में बैठे यात्री उस वक़्त सो रहे थे, अनाउसमेंट हुई कि विमान को पाकिस्तान में एमरजेंसी लैंड करना पड़ रहा है. इतने ही लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया, कुछ देर पर उन्हें शांत कराया गया और सुरक्षित तरीके इ विमान को कराची में लैंड करा दिया गया. सुबह तक यात्रियों को कराची एयरपोर्ट में ही रहना पड़ा, जहां उन्हें रिफ्रेशमेंट उपलब्ध कराया गया. अब इंडिगो फ्लाइट कराची में अपना दूसरा विमान भेजकर यात्रियों को भारत ले आएगी।

Next Story