राष्ट्रीय

Exam Special Train: भारतीय रेलवे की परीक्षार्थियों के लिए सौगात, भोपाल-अजमेर के बीच चलेगी 'परीक्षा स्पेशल ट्रेन'

Indian Railways Recruitment 2022
x
Indian Railways Exam Special: परीक्षार्थियों के लिए भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने बड़ी सौगात दी है। रेलवे भोपाल-अजमेर के बीच 'परीक्षा स्पेशल ट्रेन' (Exam Special Train) चलाने जा रही है।

Indian Railways Exam Special: प्रतियोगी परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों के लिए भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने सौगात दी है। कई बार परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों को दूर दराज के इलाको से एग्जाम सेंटर तक जाना पड़ता है और उन्हें बेहद परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में भारतीय रेल (Indian Railways) परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए 'परीक्षा स्पेशल ट्रैन' (Exam Special Train) चलाने जा रही है।

26 को चलेगी भोपाल-अजमेर परीक्षा स्पेशल ट्रेन


राजस्थान (Rajasthan) में होने वाली प्रतियोगी परीक्षा रीट (REET) में हिस्सा लेने जाने और वापस आने वाले परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए रेल प्रशासन ने भोपाल-अजमेर-भोपाल (Bhopal-Ajmer-Bhopal) के बीच एक-एक ट्रिप में परीक्षा स्पेशल ट्रेन (Exam Special Train) चलाने का निर्णय लिया है। ट्रेन (09824) भोपाल-अजमेर परीक्षा स्पेशल (Bhopal-Ajmer Exam Special) 26 सितंबर को भोपाल स्टेशन से दोपहर में 12:30 बजे रवाना होगी।इसी प्रकार ट्रेन (09823) अजमेर-भोपाल परीक्षा स्पेशल 27 सितंबर को अजमेर स्टेशन से सुबह 5:55 बजे रवाना होकर रात 9:30 बजे भोपाल पहुंचेगी। इस ट्रेन में 5 स्लीपर, 15 जनरल, 2 एसएलआर सहित कुल 22 कोच रहेंगे।

यह होंगे स्टॉप्स


जानकारी के मुताबिक यह गाड़ी आते-जाते वक्त दोनों दिशाओं में बीना, अशोकनगर, गुना, रुठियाई, छबड़ा गुगोर, अटरू, बारां, कोटा, बूंदी, मण्डल गढ़, चंदेरिया एवं भीलवाड़ा स्टेशनों पर भी रुकेगी।

Suyash Dubey | रीवा रियासत

Suyash Dubey | रीवा रियासत

News Content SEO Expert

Next Story