
रेलवे किराया बढ़ोतरी: 215 KM से ज्यादा सफर अब होगा महंगा, 26 दिसंबर 2025 से लागू नया रेट

- 26 दिसंबर 2025 से लागू होगा नया रेलवे किराया
- 215 किलोमीटर से ज्यादा दूरी पर बढ़ेगा टिकट का दाम
- AC और नॉन-AC दोनों क्लास में बढ़ोतरी
- लोकल ट्रेन और मंथली सीजन टिकट वालों को राहत
ट्रेनों में लंबी दूरी की यात्रा महंगी | Railway Fare Hike 2025
भारतीय रेलवे ने लंबी दूरी की यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए बड़ा फैसला लिया है। रेलवे ने किराए में बढ़ोतरी की घोषणा की है, जो 26 दिसंबर 2025 से लागू होगी। इस बदलाव के तहत 215 किलोमीटर से अधिक सफर करने वाले यात्रियों को अब हर किलोमीटर के हिसाब से अतिरिक्त किराया चुकाना होगा।
कितना बढ़ेगा किराया | How Much Fare Will Increase
रेलवे के अनुसार, 215 किलोमीटर तक की यात्रा पर किसी भी तरह की बढ़ोतरी नहीं की गई है। लेकिन इससे अधिक दूरी तय करने पर अलग-अलग क्लास में 1 से 2 पैसे प्रति किलोमीटर तक का अतिरिक्त शुल्क लगेगा। इससे रेलवे को सालाना करीब 600 करोड़ रुपये की अतिरिक्त आमदनी होने का अनुमान है।
किस क्लास में कितना बढ़ेगा किराया | Class Wise Fare Hike
- लोकल ट्रेन और मंथली सीजन टिकट (MST) – कोई बढ़ोतरी नहीं
- 215 KM तक साधारण क्लास – कोई बदलाव नहीं
- 215 KM से ज्यादा साधारण क्लास – 1 पैसा प्रति किलोमीटर बढ़ोतरी
- मेल/एक्सप्रेस नॉन-AC – 2 पैसे प्रति किलोमीटर बढ़ोतरी
- AC क्लास – 2 पैसे प्रति किलोमीटर बढ़ोतरी
कितना बढ़ेगा टिकट का दाम | Example Calculation
अगर कोई यात्री रीवा से आनंद विहार, नई दिल्ली (करीब 849 KM) की दूरी AC क्लास में तय करता है, तो उसे अब लगभग 17 रुपये अतिरिक्त चुकाने होंगे। हालांकि यह बढ़ोतरी मामूली है, लेकिन लंबी दूरी पर सफर करने वालों के लिए इसका असर महसूस होगा।
छोटे रूट और सीजन टिकट वालों को राहत | Relief for Short Distance Travelers
रेलवे ने कम दूरी की यात्रा करने वाले करोड़ों यात्रियों को राहत दी है। 215 किलोमीटर से कम की यात्रा पर किराया पहले जैसा ही रहेगा। इसके साथ ही लोकल ट्रेन और मंथली सीजन टिकट धारकों पर भी किसी तरह का अतिरिक्त बोझ नहीं डाला गया है।
महानगरों के यात्रियों पर असर नहीं | No Impact on Local Trains
मुंबई, दिल्ली, कोलकाता और चेन्नई जैसे बड़े शहरों में लोकल ट्रेनों से रोजाना सफर करने वाले लाखों यात्रियों के लिए यह राहत की खबर है। रेलवे ने साफ किया है कि सब-अर्बन ट्रेनों के किराए में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
किराया क्यों बढ़ाया गया | Why Fare Was Increased
रेलवे मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार, यह बढ़ोतरी ऑपरेशनल कॉस्ट में हो रही वृद्धि और इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के लिए जरूरी थी। रेलवे नई ट्रेनें चलाने, स्टेशनों के आधुनिकीकरण और यात्रियों की सुविधाएं बेहतर करने पर लगातार खर्च कर रहा है।
600 करोड़ की अतिरिक्त कमाई कहां होगी खर्च | Use of Extra Revenue
इस किराया बढ़ोतरी से मिलने वाली करीब 600 करोड़ रुपये की अतिरिक्त आय को रेलवे नेटवर्क मेंटेनेंस, नई परियोजनाओं और सेवाओं के सुधार में खर्च करेगा। रेलवे देश का दूसरा सबसे बड़ा नियोक्ता है और इसके संचालन में भारी लागत आती है।
साल में दूसरी बार बढ़ा किराया | Second Fare Hike This Year
यह साल 2025 में दूसरी बार है जब रेलवे ने किराया बढ़ाया है। इससे पहले 1 जुलाई 2025 को नॉन-AC मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों में 1 पैसा प्रति किलोमीटर और AC क्लास में 2 पैसे प्रति किलोमीटर की बढ़ोतरी की गई थी। इससे पहले यात्री किराया 2020 में बढ़ाया गया था।
FAQs | अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
रेलवे का नया किराया कब से लागू होगा?
नया किराया 26 दिसंबर 2025 से लागू होगा।
कितनी दूरी पर किराया बढ़ेगा?
215 किलोमीटर से ज्यादा की यात्रा पर किराया बढ़ेगा।
क्या लोकल ट्रेन का किराया बढ़ेगा?
नहीं, लोकल ट्रेन और MST के किराए में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
रेलवे को कितनी अतिरिक्त कमाई होगी?
रेलवे को इससे करीब 600 करोड़ रुपये सालाना की अतिरिक्त आय होने का अनुमान है।




