राष्ट्रीय

Indian Passport: पासपोर्ट बनवाना बहुत ही आसान है, ऐसे घर बैठें करे अप्लाई

Indian Passport: पासपोर्ट बनवाना बहुत ही आसान है, ऐसे घर बैठें करे अप्लाई
x

Indian Passport: पासपोर्ट बनवाना बहुत ही आसान है, ऐसे घर बैठें करे अप्लाई

Indian Passport: भारत सरकार ने पासपोर्ट बनवाने की प्रक्रिया को बेहद ही सरल कर दिया है. अब घर बैठें आप अप्लाई कर सकते हैं.

How to Apply Indian Passport: पासपोर्ट किसी देश के नागरिक होने की विशिष्ट पहचान होता है. अगर आपको विदेश यात्रा करना है तो उसके लिए सबसे जरूरी दस्तावेज है पासपोर्ट. पहले पासपोर्ट बनवाने की प्रक्रिया काफी जटिल थी, लेकिन अब इसे सरकार ने बेहद सरल कर दिया है. आप घर बैठे New Indian Passport और Passport Renewal के लिए अप्लाई कर सकते हैं.

इसके लिए आपको न ही किसी एजेंट की मदद लेनी होगी और न ही कहीं भटकना होगा. आज हम आपको भारतीय पासपोर्ट को अप्लाई करने का तरीका बताने जा रहें हैं. लेकिन इसके पहले आपको इन बातों का विशेष ध्यान रखना होगा:

Indian Passport Apply करने के पहले ये बातें ध्यान में रखें:

  1. आप भारत के नागरिक हों.
  2. आपके सभी दस्तावेजों में नाम, पिता का नाम, जन्मतिथि, पता आदि एक ही तरह से होना चाहिए.
  3. अगर आप पर किसी भी तरह का केस चल रहा है, या कभी चला हो, तो आपको उसकी जानकारी दर्ज कराना होगा. अगर आप इसे छिपाते हैं तो Indian Passport Act के तहत आप पर कानूनी कार्रवाई और जुर्माना हो सकता है.
  4. अगर आप किसी भी तरह के वांछित तथ्य या दस्तावेजों से खिलवाड़ कर पासपोर्ट के लिए अप्लाई करते हैं तो भी आप पर Indian Passport Act के तहत आप पर कानूनी कार्रवाई और जुर्माना हो सकता है.
  5. अपने प्रोफेशन, क्वालिफिकेशन आदि की जानकारी सही सही दर्ज करना होगा.
  6. आप का पासपोर्ट कभी रद्द हुआ हो.
  7. अप्लाई करने के बाद प्रोसेस के दौरान आपका पासपोर्ट एप्लीकेशन रद्द हुआ हो.
  8. कभी विदेश में आप पर किसी भी तरह की कार्यवाही हुई हो.

नया पासपोर्ट अप्लाई करने के लिए आवश्यक दस्तावेज

  1. जन्म तिथि का प्रमाण यानी जन्म प्रमाण पत्र (जैसे आधार कार्ड, बर्थ सर्टिफिकेट, बोर्ड परीक्षा की अंकसूची जिसमें जन्मतिथि अंकित हो, ड्राइविंग लाइसेंस), आदि
  2. फोटोग्राफ के साथ पहचान प्रमाण (पते के प्रमाण और अन्य दस्तावेजों से पासपोर्ट सेवा केंद्र (पीएसके) के अधिकारियों द्वारा सत्यापित किया जाना है)

  3. निवास प्रमाण (आधार कार्ड, मतदाता परिचय पत्र, बैंक पासबुक, ड्राइविंग लाइसेंस आदि)
  4. राष्ट्रीयता का प्रमाण (पासपोर्ट सेवा केंद्र (पीएसके) के अधिकारियों द्वारा जमा किए गए सहायक दस्तावेजों से सत्यापित किया जाना है).

पासपोर्ट रिन्यूअल के लिए आवश्यक दस्तावेज

  1. जन्म तिथि का प्रमाण यानी जन्म प्रमाण पत्र (जैसे आधार कार्ड, बर्थ सर्टिफिकेट, बोर्ड परीक्षा की अंकसूची जिसमें जन्मतिथि अंकित हो, ड्राइविंग लाइसेंस), आदि
  2. फोटोग्राफ के साथ पहचान प्रमाण (पते के प्रमाण और अन्य दस्तावेजों से पासपोर्ट सेवा केंद्र (पीएसके) के अधिकारियों द्वारा सत्यापित किया जाना है)
  3. निवास प्रमाण (आधार कार्ड, मतदाता परिचय पत्र, बैंक पासबुक, ड्राइविंग लाइसेंस आदि)
  4. राष्ट्रीयता का प्रमाण (पासपोर्ट सेवा केंद्र (पीएसके) के अधिकारियों द्वारा जमा किए गए सहायक दस्तावेजों से सत्यापित किया जाना है)
  5. पुराने पासपोर्ट की प्रति एवं ओरिजिनल


Create New User Registration for Apply Indian Passport


Create New User Registration for Apply Indian Passport

  1. सबसे पहले आपको भारतीय पासपोर्ट के ऑफिसियल वेबसाइट passportindia.gov.in/ पर जाकर अपना यूजर आईडी और पासवर्ड क्रिएट करना होगा होगा. (ध्यान रखें ऑफिसियल वेबसाइट पर .gov.in होता है)
  2. इसके लिए आपको 'New User Registration' पर क्लिक करना होगा.
  3. यहां आपको आपका पासपोर्ट केंद्र, नाम, जन्मतिथि, ई-मेल अड्रेस, लॉगिन आईडी, पासवर्ड भरना होगा.
  4. कैप्चा भरने के बाद फॉर्म को सबमिट कर दें, इसके बाद आपके दिए हुए ईमेल आईडी पर एक वेरिफिकेशन मेल आएगा, उसे क्लिक करके वेरीफाई कर दें. अब आपका 'New User Registration' कम्पलीट हो गया है.


How to Apply New Passport Application


How to Apply New Passport Application

  1. अब आपको New Passport Application के लिए passportindia.gov.in/ पर जाकर 'Existing User Login' पर अपने User ID और पासवर्ड के जरिए लॉगिन करना होगा.
  2. इसके बाद 'Apply for Fresh Passport/Re-issue of Passport' पर क्लिक करें.
  3. Alternative-1 पर क्लिक कर Online फॉर्म भरना शुरू करें.
  4. अब अपना राज्य, जिला चुने.
  5. अगर नया आवेदन है तो Fresh Passport या रिन्यूअल है तो Re-Issue पासपोर्ट पर क्लिक करें.
  6. Application का प्रकार (Normal/Tatkaal) चुने.
  7. Booklet Type पर 36 पन्ने या 60 पन्ने अपने आवश्यकतानुसार चुने और Next Button पर क्लिक करें.
  8. अब आपको बेहद सावधानी पूर्वक अपने दस्तावेजों के अनुसार वांछित जानकारियों को भरना होगा.
  9. सभी जानकारियों को भरने के बाद एक बार फॉर्म को रिव्यु अवश्य कर लें.
  10. इसके बाद फाइनल सबमिट कर दें, और दस्तावेज अपलोड करें.
  11. दस्तावेज अपलोड करने के बाद डैशबोर्ड में आपको PASSPORT APPOINTMENT का ऑप्शन दिखेगा, जिस पर क्लिक कर आपको डॉक्यूमेंट के वेरिफिकेशन आदि के लिए अपने वांछित समय, तिथि अनुसार अपॉइंटमेंट बुक करना होगा (दस्तावेज के सत्यापन हेतु पासपोर्ट केंद्र या पासपोर्ट सेवा केंद्र को सावधानीपूर्वक चुने). इसके बाद आपको फीस सबमिट करना होगा.

  12. अब आपका अपॉइंटमेंट बुक हो चुका है, जिसका मैसेज आपके मोबाइल और ईमेल पर आ गया होगा. आपको मिले अपॉइंटमेंट स्लॉट के अनुसार आपको दस्तावेज के सत्यापन आदि के लिए पासपोर्ट केंद्र या पासपोर्ट सेवा केंद्र पर ओरिजिनल दस्तावेजों के साथ जाना होगा.
Aaryan Puneet Dwivedi | रीवा रियासत

Aaryan Puneet Dwivedi | रीवा रियासत

Next Story