राष्ट्रीय

India Post GDS Results 2022: इंडिया पोस्ट जीडीएस रिजल्ट जारी, फटाफट से ऐसे करें चेक..

India Post GDS Results 2022
x
India Post GDS Results 2022 Announced: देश के लाखों युवाओं के लिए बड़ी खबर है। इंडिया पोस्ट ने ग्रामीण डाक सेवक भर्ती 2022 परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए हैं।

India Post GDS Results 2022 Announced: देश के लाखों युवाओं के लिए बड़ी खबर है। इंडिया पोस्ट ने ग्रामीण डाक सेवक भर्ती 2022 परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए हैं। जानकारी के अनुसार जिन अभ्यर्थीओ ने असम एवं उत्तराखंड में जीडीएस भर्ती के लिए आवेदन किया था, वे अब भारतीय डाक (India Post) की ऑफिसियल वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर जा कर अपने परिणाम देख सकते हैं।

India Post GDS Result 2022: इतनो का हुआ सिलेक्शन

इंडिया पोस्ट द्वारा जारी रिजल्ट्स के अनुसार, असम के अलग-अलग डिवीज़न में कुल 1138 तो वहीं उत्तराखंड के विभिन्न डिवीज़न में कुल 352 उम्मीदवारों को डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के लिए सिलेक्शन किया गौए। जानकारी के अनुसार चयनित उम्मीदवारों को 30 जून से पहले पहले अपने डाक्यूमेंट्स का सत्यापन यानि वेरिफिकेशन करना होगा।

India Post GDS Result 2022: ऐसे डाउनलोड करें रिजल्ट

उम्मीदवार इस तरह अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। आपना रिजल्ट चेक करने के लिए, इन स्टेप्स को फॉलो करें:

स्टेप 1: सबसे पहले India Post की ऑफिसियल वेबसाइट (indiapostgdsonline.gov.in) पर जाएं

स्टेप 2: अब होम पेज पर 'Shortlisted Candidates' टैब पर असम या उत्तराखंड पर क्लिक करें

स्टेप 3: सिलेक्टेड कैंडिडेट्स की लिस्ट अब स्क्रीन पर आ जाएगी।

स्टेप 4: कैंडिडेट्स की लिस्ट चेक कर उसे भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेकर आपने पास रख लें।

जानकारी के अनुसार इंडिया पोस्ट जीडीएस भर्ती 2022 (India Post GDS Recruitment 2022) अभियान के माध्यम से आंध्र प्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़, दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, झारखंड, कर्नाटक, केरल, एमपी, महाराष्ट्र, उत्तर पूर्वी, ओडिशा, पंजाब, राजस्थान, तेलंगाना, तमिलनाडु, यूपी और पश्चिम बंगाल जैसे अन्य डाक क्षेत्रों के लिए कुल 38926 पदों पर इंडिया पोस्ट जीडीएस (India Post GDS) की भर्ती होनी है।

Next Story