
दुनिया में सबसे ज़्यादा पॉर्न देखने के मामले में भारत 6वें स्थान पर, और यहां लोगों को दीपिका की बिकिनी से दिक्कत है

Why Boycott Pathaan: भारत में हिंदू-मुस्लिम ने एक बार फिर एकता की मिसाल पेश की है. विभिन्न हिन्दू संगठनों और इस्लामिक ऑर्गनाइज़ेशन, जिनके बीच हमेशा मतभेद बना रहा वो सभी पठान को लेकर एकमत हो गए हैं. (यही तो खूबसूरती है गंगा-जमुनी तहजीब की).हिंदू संगठनों का आरोप है कि दीपिका पादुकोण ने बेशरम रंग में ऑरेंज नहीं भगवा बिकिनी पहनी है और यह उनकी भावनाओं को आहत करता है वहीं मुस्लिम संगठनों को दीपिका की बिकिनी से ही दिक्कत है. वो पठान गाने को अश्लील कह रहे हैं.
देशभर में हिन्दू-मुस्लिम संगठन पठान के खिलाफ पुतला जला रहे हैं तो पोस्टर फाड़ रहे हैं. थिएटर संचालको को सिनेमाहाल में आग लगाने की धमकी दे रहे है. मजे की बात ये है कि बिकिनी पहनने को जिस देश के लोग अश्लील कह रहे हैं वो पॉर्न यानी ब्लू फिल्म देखने के मामले में दुनिया में 6वां स्थान रखता है.
कहने को भारत में केंद्र सरकार ने पोर्न वेबसाइट को बैन कर दिया है, इंडिया में बनाना, देखना, शेयर करना, अपने मोबाइल में रखना सब गैरकानूनी है मगर इस कानून को तोडना बाइक में ट्रिपलिंग करके चलने से ज़्यादा आसान और सेफ है.
दुनिया में सबसे ज़्यादा पॉर्न देखने वाले देश
Top 10 most porn watching countries in the World: दुनिया में सबसे ज़्यादा पॉर्न फिल्मों का नर्माण तो USA, जापान जैसे देशों में होता है. अमेरिकन होते भी बड़े नॉटी हैं. लेकिन सबसे ज़्यादा पॉर्न देखने के मामले में अमेरिका टॉप 10 देशों में नहीं है. दुनिया में सबसे ज़्यादा पॉर्न देखने वाले टॉप 10 देशों में भारत का स्थान 6वां हैं. इंडिया टाइम्स की रिपोर्ट की माने तो सबसे ज़्यादा पॉर्न देखने वाले टॉप 10 देश कुछ इस प्रकार हैं
1.Pakistan
2. Egypt
3. Vietnam
4. Iran
5. Morocco
6.India
7. Saudi Arabia
8. Turkey
9. Philippines
10. Poland
जिन्हे महिलाओं के कपड़े से दिक्कत है वो लोग कभी पॉर्न फिल्मों के खिलाफ आवाज उठाते नहीं देखे जाए, ये महिलाओं के खिलाफ होने वाले जुर्मों के खिलाफ आवाज नहीं उठाते। लेकिन जब बात फिल्मों में एक्ट्रेस के कपड़ों की होती है तो सभी मर्यादा का पाठ पठाने के लिए एकजुट हो जाते हैं.




