
नूपुर शर्मा सस्पेंशन: बीजेपी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने केंद्र सरकार को तबियत से झाड़ दिया

नूपुर शर्मा सुब्रमण्यम स्वामी बीजेपी: भारतीय जनता पार्टी के सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने केंद्र सरकार को तबियत से झाड़ दिया है, सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा है कि 8 साल से भारत चीन, रूस, अमेरिका से बेज्जती करता आ रहा है और अब छोटे से देश कतर के सामने भारत साष्टांग दंडवत कर रहा है. सांसद सुब्रमण्यम स्वामी बीजेपी द्वारा अपनी ही प्रवक्ता को पार्टी से 6 साल के लिए ससपेंड करने से नाराज हैं.
सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने बीजेपी और केंद्र सरकार पर जुबानी हमला करते हुए कहा कि खाड़ी देशों के सामने मोदी सरकार पूरी तरह से झुक गई है। गौर तलब है कि नूपुर शर्मा द्वारा पैगम्बर मुहम्मद पर दिए गए बयान के बाद यूपी के कानपूर में मुसलमानों ने हिंसा की और इस्लामिक देशों ने भारत को आंख दिखाई, लेकिन बीजेपी कट्टरपंथियों के आगे झुक गई.
सुब्रमण्यम स्वामी ने क्या कहा
सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने इंग्लिश में ट्वीट करते हुए कहा कि
"मोदी सरकार के 8 वर्षों के दौरान, भारत माता को शर्म से सिर झुकाना पड़ा क्योंकि हम लद्दाख पर चीनियों के सामने रेंगते रहे, रूसियों के सामने घुटने टेकते रहे, क्वाड में अमेरिकियों के सामने झुके रहे। अब हमने छोटे से कतर के सामने साष्टांग दंडवत कर दिया है। यह हमारी विदेश नीति की कमियां हैं।"
During Modi govt's 8 years, Bharat Mata had to hang her head in shame because we crawled before the Chinese on Ladakh, knelt before the Russians, meowed before the Americans in QUAD. But we did shastangam dandawat before the tiny Qatar. That was depravity of our foreign policy.
— Subramanian Swamy (@Swamy39) June 6, 2022
बीजेपी समर्थक भी सरकार से नाराज
देश में बीजेपी को ओपनली सपोर्ट करने वाली जनता भी मोदी, शाह और बीजेपी पार्टी से भयंकर नाराज है, लोगों का कहना है कि नूपुर शर्मा को जिन लोगों ने जान से मारने की धमकी दी, उनका रेप करने की बाते कहीं उनपर अबतक कोई एक्शन नहीं लिया गया, लोगों ने नूपुर शर्मा का सिर कलम करने जैसी धमकी दी लेकिन अबतक किसी को भी पकड़ा नहीं गया, लेकिन इस्लामिक देशों की आवाज सुनकर मोदी सरकार सहम गई, यूपी में कटटरपंथियों द्वारा किए गए कांड के बाद बीजेपी डर गई और अपनी ही कार्यकर्त्ता को मुश्किल वक़्त में अकेला छोड़ दिया। गौरतलब है कि बीजेपी अपनी हिन्दू छवि को लेकर आगे बढ़ रही थी, लेकिन नूपुर शर्मा को हटाने के बाद लोगों का बीजेपी से भरोसा उठने लगा है.
सुब्रमण्यम स्वामी ने ये भी कहा है कि भारत सरकार हर इस्लामिक की एम्बेसी को पत्र लिखकर कहे कि भारत शिवलिंग और हिन्दू देवी-देवताओं के बारे में गलत टिपण्णियों को नहीं बर्दाश्त करेगा, क्योंकि यहां जब कोई इस्लाम के बारे में कुछ कहता है तो खाड़ी देश सिर पर चढ़ जाते हैं.
To prove we are not a vassal state , the MEA must issue a circular to all Indian Embassies to inform various foreign Muslim ruled governments that India will not tolerate obscene remarks of Muslim clerics on Lord Shiva and our goddesses.
— Subramanian Swamy (@Swamy39) June 6, 2022




