राष्ट्रीय

ICAI ने सीए की परीक्षा में बदलाव किया: फाउंडेशन और इंटर एग्जाम अब साल में 3 बार, आदेश जारी

ICAI changes CA exam
x

ICAI changes CA exam

सीए फाउंडेशन और इंटर की परीक्षा अब साल में तीन बार मई/जून, सितंबर और जनवरी में होगी।

भोपाल. सीए की परीक्षा में इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने अहम बदलाव किया है। सीए फाउंडेशन और इंटर की परीक्षा अब साल में तीन बार मई/जून, सितंबर और जनवरी में होगी। अब तक साल में दो बार होती थी।

इस बदलाव के बाद विद्यार्थियों को एक परीक्षा देने के बाद दूसरी के लिए 6 माह इंतजार नहीं करना पड़ेगा। 3 माह में परीक्षा होगी। इससे भोपाल के 1000 समेत देश के हजारों विद्यार्थियों को फायदा होगा। आईसीएआई को-ऑर्डिनेशन एग्जामिनेशन कमेटी मेंबर सीए अभय छाजेड़ ने बताया, इससे विद्यार्थियों को एक और विकल्प मिलेगा।

ऐसे होगी परीक्षा

  • जो विद्यार्थी सितंबर की फाउंडेशन परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं, उन्हें 1 मई के पहले पंजीयन कराना होगा।
  • सीए इंटर में जो विद्यार्थी 1 जनवरी तक पंजीकृत हैं, उन्हें सितंबर में परीक्षा देने की पात्रता मिलेगी।
Next Story