राष्ट्रीय

IAS IPS Transfer 2023: बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, आईएएस-पीसीएस अधिकारियों का हुआ ट्रांसफर

transfer 2023
x

transfer 2023 

पंजाब सरकार ने राज्य में किया बड़ा प्रशासनिक फेरबदल।

IAS IPS Transfer 2023: राज्य सरकार ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए राज्य के आईएएस-पीसीएस अधिकारियों का तबादला करके नवीन पदस्थापना के आदेश जारी कर दिए है। सरकार के इस आदेश से अधिकारियो-कर्मचारियों में खलबली है।

29 अधिकारी किए गए इधर-से-उधर Panjab IAS IPS Transfer 2023

पंजाब सरकार के द्वारा बुधवार को जो तबादला आदेश जारी किया गया है। उसमें 4 आईएएस अधिकारी एवं 25 पीसीएस अधिकारी शमिल है। सरकार के इस आदेश के बाद राज्य के अन्य अफसरों में तबादलें को लेकर चर्चा शुरू हो गई है। माना जा रहा है कि सरकार तबादलें को लेकर अभी और निणर्य ले सकती है।

इन आईएएस अधिकारियों के हुए तबादलें

आईएएस अडपा कार्तिक को विशेष सचिव, स्वास्थ्य परिवार कल्याण विभाग के साथ विशेष सचिव, गवर्नेंस रिफॉर्म्स और पब्लिक ग्रीवांसेज का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

अपनीत रियात को विशेष सचिव, हाउसिंग और अर्बन डेवलपमेंट के साथ मुख्य प्रशासक पुडा और निदेशक टाउन और कंट्री प्लानिंग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

अरविंद पाल सिंह संधू को विशेष सचिव सहकारिता के साथ एमडी शुगरफेड का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

जबकि अमित तलवार को विशेष सचिव योजना नियुक्त किए जाने के साथ ही निदेशक खेल और युवा मामले का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।


Next Story