राष्ट्रीय

IAS IFS Transfer 2022: बड़ी संख्या में फेरबदल! आईएएस, आईएफएस सहित 38 अधिकारियो के ताबड़तोड़ तबादले, नई List जारी, देखे आपके शहर में कौन आया

Haryana IAS Transfer 2022
x

Haryana IAS Transfer 2022

Haryana IAS IFS Transfer 2022: प्रशासन के आला अधिकारियों के ट्रांसफर की लिस्ट जारी की गई है। इसमें 1 आई एफ एस, 2 आईएएस, 32 एचसीएस और 2 एचपीएस सहित कुल 38 अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया है।

IAS Transfer 2022: प्रशासन के आला अधिकारियों के ट्रांसफर की लिस्ट जारी की गई है। इसमें 1 आई एफ एस, 2 आईएएस, 32 एचसीएस और 2 एचपीएस सहित कुल 38 अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया है। हरियाणा सरकार ने जारी किए गए आदेश में कुछ अधिकारियों को अतिरिक्त कार्यभार भी सौंपा है। सरकार लगातार अधिकारियों के ट्रांसफर कर बेहतर प्रशासनिक व्यवस्था बनाने में जुटी हुई है। आने वाले दिनों में अधिकारियों के ट्रांसफर के बाद आमजन को व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त मिलेगी।

किसको कहां भेजा गया Haryana IAS Transfer 2022

जानकारी के अनुसार दिए गए आदेश में आईएस शेखर विद्यार्थी को औद्योगिक एवं वाणिज्य विभाग के महानिदेशक सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्योग विभाग के महानिदेशक के साथ ही राज्यपाल के सचिव का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

आईएएस राहुल नरवाल को पानीपत नगर निगम के आयुक्त के रूप में पदस्थापना सौंपी गई है।

इसी तरह आईएफएस हैरतजीत कौर को करनाल का जिला परिवहन अधिकारी नियुक्त किया है।

वर्षा खनगवाल को पंचकूला में अतिरिक्त उपायुक्त कम जिला नागरिक संसाधन सूचना अधिकारी नियुक्त किया गया है।

एचसीएस अमित कुमार को सीटीएम करनाल, एचसीएस मनीता मलिक को अतिरिक्त परिवहन आयुक्त, एचसीएस शालिनी शीतल को हिसार मंडल आयुक्त, एचसीएस रिचा को पंचकूला नगर निगम का संयुक्त आयुक्त नियुक्त किया गया है।

इसी तरह एचसीएच वीरेंद्र चौधरी को संपदा अधिकारी करनाल, एचसीएस सीखा को पानीपत नगर निगम का संयुक्त आयुक्त, एचसीएच शंभू को सोनीपत के जिला यातायात अधिकारी, एचसीएच एसडीएम कालावाली नियुक्त किया गया है।

यहां पर देखें पूरी लिस्ट Haryana IAS IFS Transfer 2022








Next Story