Himachal Pradesh Weather Forecast: हिमाचल में भारी बारिश का तांडव, जानें अगले 10 दिनों का मौसम
severe flood alert
Himachal Pradesh Next 10 Days Weather Forecast In Hindi, अगले 10 दिनों का मौसम हिमाचल प्रदेश: देश के उत्तरी राज्य हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में हो रही लगातार भारी बारिश और भूस्खलन से जनजीवन बुरी तरह अस्त व्यस्त सा हो गया है। भीषण बारिश और भूस्खलन से कई नेशनल हाईवे सहित अन्य सम्पर्क सड़कें भी अवरुद्व हुई हैं।
बता दें की हिमाचल प्रदेश में कई जगहों पर बाढ़ और बादल फटने से आई बाढ़ व भू-स्खलन से शिमला, मंडी और सोलन में मंदिर व मकानों के जमीन में धसने से कई लोगों के दबने की सूचना है शिमला के समरहिल का शिव बावड़ी मंदिर भू-स्खलन की चपेट में आ गया। जिसमे आधा दर्जन से अधिक लोगो की मौत की खबर सामने आ रही है।
बता दें की हिमाचल प्रदेश के लिए आने वाले सात दिन भारी ही रहने वाले हैं। यहां लोगो को भारी बारिश, बाढ़ व भू-स्खलन का सामना करना पड़ सकता है। IMD शिमला द्वारा जारी वेदर फोरकास्ट के अनुसार प्रदेश में आने वाले दिनों भारी बारिश के आसार हैं।
मौसम विभाग के अनुसार मॉनसून ट्रफ का पश्चिमी छोर हिमालय की तलहटी के करीब चलता है और इसका पूर्वी छोर औसत समुद्र तल पर अब गोरखपुर, दरभंगा, मालदा से होकर गुजरता है और वहां से पूर्व की ओर नागालैंड की ओर जा रहा है। मध्य क्षोभमंडलीय पश्चिमी हवाओं में एक गर्त के रूप में पश्चिमी विक्षोभ, जिसकी धुरी समुद्र तल से 5.8 किमी ऊपर है, अब लगभग 75° पूर्व देशांतर के साथ 32° उत्तर अक्षांश के उत्तर में चल रहा है। जिसके चलते प्रदेश में भारी बारिश का दौर चल सकता है।