राष्ट्रीय

Hanuman Jayanti 23 April 2024 Tomorrow School Holiday: हनुमान जयंती पर स्‍कूल खुलेंगे या नहीं? फटाफट जानें Details

Hanuman Jayanti 23 April 2024 Tomorrow School Holiday: हनुमान जयंती पर स्‍कूल खुलेंगे या नहीं? फटाफट जानें Details
x
23 April 2024 Tomorrow School Holiday In India, Hanuman Jayanti 2024 Ki Chhutti Hai Ya Nahi: हर साल के तरह इस साल भी हनुमान जन्मोत्सव के दिन हनुमान जयंती का पर्व मनाया जाता है।

Hanuman Jayanti School Holiday Or Not, 23 April 2024 Tomorrow School Holiday In India, Hanuman Jayanti 2024 Ki Chhutti Hai Ya Nahi: हर साल के तरह इस साल भी हनुमान जन्मोत्सव के दिन हनुमान जयंती का पर्व मनाया जाता है। इस वर्ष 23 अप्रैल को हनुमान जयंती का पर्व मनाया जाएगा। हनुमान जयंती पर स्‍कूल-कॉलेज, सरकारी दफ्तर खुलेंगे या नहीं. इस दिन पब्लिक हॉलिडे है या नहीं, लोग यह जानना चाहते हैं.

हर साल की तरह इस बार भी 2024 के शुरूआती दिनों में सरकार ने सरकारी कैलेण्डर जारी किया था. सरकारी कैलेण्डर में पूरे साल का व्यौरा डाला जाता है. जिसमें पूरे साल के लिए छुट्टी के दिनों की घोषणा करती है, जिसे पब्लिक हॉलिडे से लेकर हर चीज़ की जानकारी जाहिर की जाती है.

बताते चले कई इस साल हनुमान जयंती पर सरकारी छुट्रटी नहीं हैं. क्योकि कैलेंडर में इस दिन की छुट्टी का कोई लेख ही नहीं है. ऐसे में जाहिर है की हनुमान जयंती के दिन सभी बैंक खुलेंगे और किसी भी स्‍कूल में इस अवसर पर छुट्टी नहीं होगी.

हनुमान जयंती क्यों मनाई जाती है? hanuman jayanti 2024 school holiday, hanuman jayanti school holiday, hanuman jayanti govt holiday, hanuman jayanti holiday or not, hanuman jayanti school holiday or not 23 April 2024

उदया तिथि के अनुसार हनुमान जयंती 23 अप्रैल के दिन मनाई जाएगी. हनुमान जयंती पर बजरंग बली की विधिवत पूजा में आराध्य को लाल चोला पहनाया जाता है. इसके साथ साथ बजरंग बली को लड्डुओं का भोग लगाया जाता है. इस दिन भगवान राम के साथ बजरंग बली की पूजा करनी चाहिए क्योंकि इससे बजरंग बली जल्दी प्रसन्न होते हैं.

Next Story