राष्ट्रीय

GWG 2022 Day 10: कॉमनवेल्थ गेम्स के 10वें दिन भारत के नाम हुए 4 गोल्ड और एक सिल्वर मेडल और तीन ब्रॉन्ज

GWG 2022 Day 10: कॉमनवेल्थ गेम्स के 10वें दिन भारत के नाम हुए 4 गोल्ड और एक सिल्वर मेडल और तीन ब्रॉन्ज
x
India Won 3 Gold And One Silver Medal On GWG 2022 Day 10: Commonwealth Games 2022 के 10वें दिन भारत की झोली में आए 4 गोल्ड मेडल

GWG 2022 Day 10: कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 बर्मिंघम में 10 वें दिन के मुकाबले में भारत की झोली चार गोल्ड मेडल और एक सिल्वर चला गया. बॉक्सिंग चैंपियनशिप में नीतू घंघास (Neetu Ghangas) ने 48Kg कैटेरगी में और अमित पंघाल (Amit Panghal) ने 51Kg कैटेगरी में गोल्ड मेडल हासिल किया है. वहीं भारत को मेंस ट्रिपल जंप में भी गोल्ड और सिल्वर मेडल दोनों हासिल हुए हैं. इतना ही नहीं बॉक्सिंग में निकहत जरीन (Nikhat Zareen) ने भी नॉर्दन आइलैंड की कार्ली मैकनॉल को 50Kg में हराकर गोल्ड मेडल जीत लिया है


पहली बार ट्रिपल जंप में मिला गोल्ड एन्ड सिल्वर

CWG का 10 वां दिन भारत के लिए काफी महत्वपूर्ण रहा. यह पहला मौका है जब ट्रिपल जंप (Triple Jump) में भारत के खिलाडियों ने गोल्ड और सिल्वर मेडल जीता है. बता दें कि भारत के एल्डोस पॉल (Aldos paul) ने 17.3 मीटर की छलांग मारकर गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया वहीं अब्दुल्ला अबूबकर (Abdullah Abubakar) ने 17.2 मीटर की छलांग लगाकर सिल्वर मेडल जीत लिया। यह कॉमनवेल्थ इतिहास का पहला मौका है जब भारतीय खिलाडियों ने ट्रिपल जंप में गोल्ड और सिल्वर दोनों मेडल जीते हैं.

निकहत जरीन ने बॉक्सिंग में मारा गोल्ड

10 वें दिन भारत को बॉक्सिंग में तीन गोल्ड हासिल हुए, जहां नीतू घंघास (48 Kg) और अमित पंघाल ( 51 Kg) ने अपनी-अपनी वेट कैटेगरी में गोल्ड जीता वहीं निखत जरीन ने नॉर्दन आईलैंड की कार्ली मैकनॉल को 50 KG वेट कैटेगरी में 5-0 से हराकर गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया है

संदीप ने जीता ब्रॉन्ज

मेल 10000 मीटर रेस में भारत के संदीप ने ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया है. उन्होंने 38 मिनट में 10 किलोमीटर की रेस पूरी की है. वहीं इस प्रतियोगिता में कनाडा के इवांस ने गोल्ड मेडल जीता है.

अन्नू रानी ने जीता ब्रॉन्ज

पहली बार किसी भारतीय भला फेंक खिलाडी ने जेवलिन थ्रो में ब्रॉन्ज मेडल जीता है. अन्नू रानी ने 60 मीटर तक भाला फेंका और तीसरे स्थान पर रहीं जबकि ऑस्ट्रेलिया की केल्सी ने 64 मीटर लंबा भाला फेंककर गोल्ड जीत लिया

CWG 2022 में भारत को अबतक कितने मेडल मिले

भारत को इन 10 दिनों में 17 गोल्ड, 12 सिल्वर और 19 ब्रॉन्ज मेडल मिले हैं.

Next Story