राष्ट्रीय

Gujarat Board 10th, 12th Exam Pattern Change 2024: गुजरात बोर्ड ने 10th, 12th परीक्षा पैटर्न में किया बदलाव, तुरंत ध्यान दे

Gujarat Board 10th, 12th Exam Pattern Change 2024: गुजरात बोर्ड ने 10th, 12th परीक्षा पैटर्न में किया बदलाव, तुरंत ध्यान दे
x
Gujarat Board Exam 2024 Live Updates, Gujarat Board 10th, 12th Exam 2024, Gujarat Board 10th, 12th Exam Pattern Change 2024 Latest Live Updates: गुजरात सरकार ने गुरुवार को 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं (10th and 12th Board Exams In Gujarat 2024) के संदर्भ में कई अहम निर्णय किए हैं.

Gujarat Board 10th, 12th Exam Pattern Change 2024: गुजरात सरकार ने गुरुवार को 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं (10th and 12th Board Exams In Gujarat 2024) के संदर्भ में कई अहम निर्णय किए हैं. National Education Policy 2020 को ध्यान में रखते हुए गुजरात बोर्ड एग्जाम (Gujarat Board 10th, 12th Exam Pattern Changed) में बदलाव किया गया है.

मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल की अध्यक्षता में हुई बैठक के बाद 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं (10th and 12th Board Exams In Gujarat 2024) के पैटर्न में बदलाव किया गया है.

National Education Policy 2020 के तहत अब प्रदेश के बोर्ड एग्जाम एम् 10वीं में अब दो की जगह तीन विषय और 12वीं सामान्य संकाय में एक की जगह दो विषय की पूरक परीक्षा दे सकेंगे.

बताते चले की 10 वीं और 12वीं सामान्य संकाय की बोर्ड परीक्षा के पेपर में अब 20 की जगह 30 फीसदी बहुवैकल्पिक (हेतुलक्षी) प्रश्न पूछे जाएंगे। यानि विद्यार्थियों को अब 70 फीसदी प्रश्नों का जवाब ही विस्तार से लिखकर देना होगा। 12वीं विज्ञान संकाय में 50 फीसदी एमसीक्यू (ओएमआर- वैकल्पिक प्रश्न) एवं 50 फीसदी विस्तृत प्रश्नों की पद्धति को बरकरार रखा है। अब बड़े बदलावों में से एक में 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी शामिल है - वस्तुनिष्ठ प्रश्नों में 20 से 30 प्रतिशत और वर्णनात्मक प्रश्नों की हिस्सेदारी में 30 से 20 प्रतिशत तक गिरावट आई है.

Next Story